Sam Curran become the most expensive player in IPL history : IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने Sam curran

                                  Sam curran को इसबार दिवाली से बहुत पहले ही दिवाली का तोहफा मिल गया है । IPL 2023 के लिए खिलाड़ियों को मिनी ऑक्शन मे उतार दिया गया है आज से । इस बार के IPL ऑक्शन को मिनी Auction रखा गया है । इस बार मुख्य मुख्य खिलाड़ियों की बोली इस मिनी ऑक्शन मे लगाई जा रही है । जिसमे पिछले IPL कुछ Star Player भी सामील हैं । 

 

                                                                        Sam Curran पिछले साल CSK के साथ थे हालांकि पिछले साल CSK ने Sam Curran का कुछ खास इस्तेमाल नहीं किया जबकि IPL 2021 में Sam Curran ने काफी विस्फोटक बल्लेबाजी की जिसके चलते वह एक IPL Star के रूप मे उभर कर आए । Sam Curran के इस Performance को देखते हुए CSK ने IPL 2022 के लिए भी Sam Curran को रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर रखा । किन्तु पिछली साल की परफॉरमेंस को देखते हुए इस साल CSK ने Sam Curran को Realese कर दिया । 

 

 

अब तक के सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी बने Sam Curran 

इस बार के IPL Auction मे Sam Curran नाम से एक नया इतिहास बन गया । यह वह name है जो IPL इतिहास के सबसे महंगा बिकने वाला Name बन गया है। IPL 2023 के लिए CSK की तरफ से Sam Curran को मिनी ऑक्शन मे उतारा जाना काफी फायदेमंद रहा । CSK Sam Curron को इतना पैसा तो कभी नहीं देती । हालांकि इस ऑक्शन मे Sam Curron को खरीदने के लिए CSK ने भी बोली लगाई किन्तु वह खरीद न सकी । अब देखने वाली बात होगी की इस बार के IPL मे Sam Curron अपने कीमत को कितना Justify कर पाते हैं । 

 

 

Sam Curron को खरीदने के लिए काफी टीमें संघर्ष करती नजर आई 

IPL मिनी Auction 2023 मे जब Sam Curran को Auction के लिए उतरा गया तो काफी टीमें खरीदने के लिए बोली लगाई । Sam Curron को 2.00 करोड़ की सुरुवाती कीमत पर ऑक्शन के लिए उतारा गया जिसके लिए पहले से खरीदने के लिए मन बनाकर आई मुंबई ने अपना हाथ उठाया किन्तु यह खिलाड़ी इतनी आसानी से कहा बिकने वाला था मुंबई के के तुरंत बाद ही RCB ने भी Sam Curran को खरीदने की अपनी इकछा जाहीर की ओर दोनों की तरफ से खरीदने के लिए चालू घमासान मे Sam Curran की कीमत को 2 करोड़ से 6.75 करोड़ तक बढ़ दिया लेकिन यह सिलसिला अभी रुकने वाला नहीं था  6.75 करोड़ के किमस्त पर RR (Rajsthan) ने इस खिलाड़ी को खरीदने के लिए अपनी इकछा जाहीर की और फिर मुंबई और राजस्थान के बीच खरीदने की होड शुरू हो गई जिसने Sam Curran की कीमत को 11.50 करोड़ तक पहुँच गया । और इस कीमत पर मुंबई और राजस्थान दोनों ने ऑक्शन की बोली से अपना नेम हटा  लिया । 

 

 

CSK ने भी Sam Curran को खरीदने मे दिलचस्पी दिखाई 

11.75 करोड़ के साथ पंजाब भी Sam Curran को खरीदने के लिए अपनी इकछा जाहीर करते हुए ऑक्शन की बोली मे सामील हुआ ।  इसके साथ ही CSK भी अपने पुराने खिलाड़ी Sam Curran को खरीदने के लिए ऑक्शन की बोली में सामील हुआ और Sam Curran की कीमत 18.50 करोड़ पहुँच गई और इस कीमत पर पंजाब ने Sam Curran को खरीद लिया और इस तरह Sam Curran पंजाब के टीम की ओर से खेलने वाले सबसे महंगे खिलाड़ी बने ।  

इस बार Punjab Kings की तरफ से खेलेंगे Sam Curran 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *