Bihar Niji Nalkup Yojana 2023 : बिहार नालकुप अनुदान योजना 2023 मिलेंगे योजना के तहत 24000 रूपए

Bihar Niji Nalkup Yojana 2023

( बिहार निजी नलकूप योजना 2023 के तहत मिलेगा 24000 रूपए का निजी अनुदान )

Bihar सरकार की तरफ से एक नई योजना का शुरुवात किया गया है । इस योजना के तहत बिहार में निजी नलकूप लगाने के लिए 24000 रुपए तक का निजी अनुदान राशि देगी बिहार सरकार । योजना को लेकर संपूर्ण जानकारी इसी पोस्ट में आपको मिल जाएगा। योग्यता से लेकर आवेदन की प्रक्रिया तक सारी जानकारी दी गई है । इस लेख को बड़े ही सावधानी पूर्वक अंत तक पढ़ें ताकि आपको सारी जानकारी मिल सके और आप भी इस योजना का लाभ ले पाएं।

Bihar राज्य के निवासियों को मिलेगा लाभ

Bihar राज्य के निवासियों को ‘निजी नलकूप योजना 2023’ इस योजना का लाभ मिलेगा । इस योजना के तहत लगभग बिहार राज्य के 30,000 नागरिकों को इस योजना का लाभ मिलेगा । निजी नलकूप योजना 2023 के तहत निजी तौर पर नलकूप लगाने हेतु सरकार 24000 तक का अनुदान राशि देगी । इस योजना का उद्देश्य है पानी की संकट से बिहार के नागरिकों को बचाना। 

 

Bihar Sarkar के कृषि विभाग के द्वारा यह निजी नलकूप योजना 2023 शुरू किया गया है । राज्य भर के नागरिकों को योजना के माध्यम से निजी नलकूप लगाने हेतु 24000 रुपए का अनुदान राशि दिया जाएगा । Bihar निजी नलकूप योजना 2023 का लाभ उठाने के लिए योग्य किसानों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा । जिसके बाद पुर्व निर्धारित माप दंडो के आधार पर अनुदान की राशि प्रदान की जाएगी । आवेदन कैसे करना है इसी पोस्ट में आपको जानकारी मिल जाएगी। आवेदन करने से पहले योग्यता की जांच जरूर करलें ।

Bihar निजी नलकूप योजना 2023 योग्यता –

Bihar निजी नलकूप योजना 2023 के अन्तर्गत निजी पंप सेट लगाने पर सरकार द्वारा 50% से 80% तक अनुदान राशि प्रदान किया जाएगा। बिहार निजी नलकूप योजना 2023 के तहत मिलने वाली अनुदान की अधिकतम राशि 24000 रुपए है । अनुदान की राशि कैटेगरी के हिसाब से रखी गई है जिसका लिस्ट आप नीचे देख सकते है ।

 योजना हेतु योग्यता 

Bihar निजी नलकूप योजना 2023 के आवेदान के लिए निम्न योग्यताएं रखी गई है ।

  1. आवेदक को बिहार का स्थाई निवासी होना चाहिए ।
  2. आवेदक पेशे से किसान होना चाहिए।
  3. आवेदक के पास अपनी निजी जमीन होनी चाहिए सिंचाई हेतु ।
  4. इस योजना का लाभ अपने निजी क्षेत्र में नलकूप लगाने वाले की उठा सकत है।

ο जरूरी कागजात ο

इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदन करने हेतु निम्न कागजातों का होना अनिवार्य है 

  1. Mobile Number
  2. आधार कार्ड
  3. फोटो
  4. जाति प्रमाण पत्र
  5. बैंक पासबुक
  6. भूमि प्रमाण पत्र (खेत की राशिद)
  7. E-mail ID

 

ο आवेदन प्रक्रिया ο

योजन का लाभ उठाने के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया कुछ इस तरह से है।  

  • सबसे पहले आपको ऑनलाइन आवेदन करने हेतु नीचे दिए लिंक पर क्लिक करना है ।
  • इसके पश्चात आवेदन पत्र का फॉर्म खुल जाएगा।
  • मांगी जा रही जानकारियों को सही  तरीके से भरें ।
  • मांगी जा रही जरूरी कागजात को स्कैन करके अपलोड करें ।
  • फॉर्म को भरने के बाद सही तरीके से जांच ले और सब सही पाए जाने पर सबमिट करें।
  • आवेदन का प्रिन्ट आउट निकल कर रख लें
Important Links
Vacancy Notice   Click Here 
Apply Link Registration  Log in 
बिहार ग्रामीण विकास विभाग भर्ती Click Here
Bihar Civil कोर्ट Vacancy  Click Here
Official Notification Click Here
Telegram Group Click Here
WhatsApp Group Click Here