Free Tablet & Smartphone Scheme October me milega Free smartphone & tablet Up Government

Contents

Free Tablets & Smartphone Distribution Scheme 2021

(Uttar Pradesh Government Free Tablets & Smartphone Scheme)

मुफ्त टैबलेट और स्मार्टफोन वितरण योजना 2021

मुख्य सूचना :- टेक्नोलॉजी और डिजिटलाइजेशन की तरफ दुनिया तेजी से बढ़ती जा रही है और हर तरफ लोग टेक्नोलॉजी पर निर्भर होते जा रहे है । Technology से लोगों के कामों में आसानी हुई है और ज्यादा से ज्यादा काम कम ही समय में नेकी जो छमता टेक्नोलॉजी में है उसने लोगों को और प्रभावित किया है और ऐसे में हर एक इंसान को सरकार ने टेक्नोलॉजी और डिजिटल क्षेत्र में आगे लाने का भरसक प्रयास कर रही है । इसको लेकर कि सरकार ने कई सारी योजनाएं जारी की है जैसे कि प्रधानमंत्री का भारत को डिजिटल इंडिया बनाने का जो सपना है उसको लेकर के भी बहुत सारी योजनाएं सरकार ने जारी किया है। बहुत सारे कार्य जो ऑफलाइन तरीके से पेपर के माध्यम से हुआ करते थे उनमें से बहुत सारे कार्य ऑनलाइन होने लगे हैं जिससे कि लोगों को आसानी हुई है लोग घर बैठे हैं अपने काम कर पा रहे हैं अपने स्मार्टफोन के माध्यम से अपने टेबलेट के माध्यम से अपने लैपटॉप के माध्यम से आसानी तरीके से जो भी कार्य होता है ऑनलाइन विधि से उसको आसानी से पूरा कर पाते हैं तो यह कुछ फायदा हुआ है ऑनलाइन सब चीजें होने का डिजिटल को बढ़ावा देने का ऐसे में सरकार जो है छात्रों को भी डिजिटल में आगे रखना चाहती है । आधुनिक और टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में भी और छात्रों को आगे बढ़ावा देने के लिए बहुत सारी योजनाएं जारी किया है जिसमें की एक मुफ्त में एक करोड़ छात्रों को टेबलेट और स्मार्टफोन वितरण करने की योजना जारी किया है। उसके बारे में सारी जानकारी आपको इस लेख में मिल जाएगी कैसे आपको मुफ्त में सरकार द्वारा  टैबलेट और स्मार्टफोन प्राप्त करना है । उसके लिए क्या क्वालिफिकेशन चाहिए और क्या शर्तें सरकार ने रखी है। उसके बारे में भी सारी जानकारी आपको इस लेख में मिल जाएगी और कहां से आपको आवेदन करना पड़ेगा कब आवेदन को करना होगा यह सारा कुछ जानने के लिए आपको इस लिंक को पूरा पढ़ना होगा तभी आप जान पाएंगे कि आप को मुफ्त में टेबलेट और लैपटॉप मिल पाएगा या नहीं मिल पाएगा और मिलेगा तो क्या करना पड़ेगा। उसके लिए आपको कहां से आपको आवेदन करना होगा। यह सारा कुछ आपको जानकारी इस लेख के माध्यम से मिल जाएगी।

कब जारी किया गया :-   19 अगस्त 2021 को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने एक विधानसभा संबोधन में उत्तर प्रदेश के छात्रों को मुफ्त में टेबलेट और स्मार्टफोन वितरण करने की योजना का शुभारंभ किया इसमें की एक करोड़ छात्रों को मुफ्त में टेबलेट और स्मार्टफोन वितरण करने की बात कही मुख्यमंत्री ने बताया कि ऐसे छात्र जोकि आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण इस टेक्नोलॉज और डिजिटल दुनिया से नहीं जोड़ पा रहे हैं और लॉक डाउन के कारण उनके पढ़ाई का भी कोई जरिया नहीं रह गया है ऐसे में उन छात्रों को ध्यान में रखते हुए यह योजना शुरू की गई है । जिसमें की करीब 3000 करोड़ का बाजार जारी किया गया है। मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में बताया कि इस योजना से उनको काफी उम्मीदें हैं इस योजना के तहत वह उम्मीद करते हैं कि छात्रों को इस आधुनिक दौर में स्मार्टफोन और टेबलेट मिलने से पढ़ाई और अन्य बहुत सारी चीजों में आसानी हो जाएगी और वह अपना भविष्य बेहतर तरीके से निर्धारित कर पाएंगे । टैबलेट और स्मार्टफोन हो जाने से छात्र internet के जरिए समाचार अपने पढ़ाई से संबंधित सूचना और ऑनलाइन पढ़ाई सुचारू रूप से कर पाएंगे। और दुनिया की गति कितनी होती है रूबरू हो सकेंगे। सब चीजों को ध्यान में रखते हुए इसका मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने यह एक बहुत ही अच्छा और बड़ा योजना छात्रों के हित में जारी किया है।

किन छात्रों को मिलेगा लाभ

  • आवेदक उत्तर प्रदेश का स्थाई निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक ग्रेजुएशन(UG), पोस्ट ग्रेजुएशन(PG), टेक्निकल या डिप्लोमा में अध्ययनरत होना चाहिए।
  • आवेदक की वार्षिक आय 2 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • फ्री टेबलेट योजना में लाभान्वित होने के लिए विद्यार्थी को सरकारी स्कूल में शिक्षा ग्रहण करना अनिवार्य है.
  • किसी भी बैकलॉग वाले छात्र को इस योजना का लाभ प्राप्त नहीं होगा पिछली सभी कक्षाओं में अच्छे मार्क्स के साथ उत्तीर्ण होना अनिवार्य है.

जरूरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड (Aadhar Card)
  • निवास प्रमाण पत्र (Domicile Certificate)
  • मार्कशीट (Marksheet)
  • आय प्रमाण पत्र  (Income Certificate)
  • आयु का प्रमाण (Age Certificate)
  • बैंक खाता विवरण (Bank Account Details)
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ (Passport Size Photo)
  • मोबाइल नंबर 
  • (Mobile Number)

कब मिलेगा मुफ्त टेबलेट

देश के युवाओं के लिए खुशखबरी – यूपी के CM योगी आदित्यनाथ जी ने अक्टूबर माह में 01 करोड़ टेबलेट / स्मार्टफोन वितरित करने जा रहे है, जिसकी जानकारी उन्होंने Twitter के माध्यम से दे दी है

Registration/Login Available Soon
Download Offline Form Click Here
Last Date Available Soon
Official Website Click Here
Telegram Click Here

Note:- यदि आप यूपी फ्री टेबलेट/स्मार्टफोन योजना के अंतर्गत आवेदन करना चाहते हैं तो आपको अभी कुछ समय इंतजार करना होगा। सरकार द्वारा अभी केवल इस योजना को आरंभ करने की घोषणा की गई है। जल्द सरकार द्वारा इस योजना के अंतर्गत आवेदन से संबंधित जानकारी प्रदान की जाएगी। जैसे ही आवेदन से संबंधित कोई भी जानकारी सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से जरूर बताएंगे। कृपया आप हमारे इस Website से जुड़े रहे।

Information In This Post :- 

Up free tablet & smartphone scheme 2021 , Up Free tablet Scheme2021 , Up Free smartphone scheme 2021, up laptop kab milega, Up free tablet kab milega, up free smartphone kab milega, free tablet ke liye online aavedan kaise kre ,free laptop ke liye registration kaha se kre, free smartphone ke liye registration kab hoga , free tablet kise milega ,free smartphone kise milega, up me free smartphone kise or kab milgea, free smartphone registration ke kya krna hoga , kya kya document lgenge 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *