बिहार पंचायत चुनाव 2021
(बिहार पंचायत चुनाव 2021 के लिए अपने ग्राम पंचायत का वोटर लिस्ट download करें अब अपने मोबाइल सफोन से ही घर बैठे)
👉 बिहार पंचायत चुनाव के लिए प्रचार प्रसार शुरू किया जा चुका है और बहुत जल्द चुनाव भी शुरू किया जाएगा । चुनाव आयोग ने अपने तरफ से चुनाव कराने की पूरी तैयारी कर ली है । इस बार का चुनाव भी EVM के द्वारा ही कराया जायेगा । चुनाव के समय जो पर्ची आपको दी जाति है जो आपके vote करने के काम आता है । वो पर्ची आप खुद से अपने मोबाइल फोन से घर बैठे Download कर सकते हैं । कैसे Download करना है चलिए हम आपको बताते है उससे पहले आप ये जान लीजिए कि वोटिंग के दौरान आपको किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए ।
📌 आपको अपना Vote अपने मनपसंद प्रत्याशी जो जिस भी पद के लिए Election में भाग लिया है उसी को Vote करना चाहिए
📌 किंतु मनपसंद प्रत्याशी होने के साथ साथ ही कर्मठ जुझारू और ईमानदार होना चाहिए।
📌 आप अपने मतदान को किसी के दबाव , लालच या बहकावे में आकर न दे।
📌 आप का मतदान आपके आने वाले 5 वर्षों के विकाश और शांति को निर्धारित करता है।
📌 मतदान करने के लिए आपकी उम्र 18 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए
📌 मतदान सूची में आपनी नाम होना भी अनिवार्य है।
📌 मतदान केंद्र पर आपको अपना पहचान पत्र और मतदान सूची से जो पर्ची मिलता है या आप खुद भी डाउनलोड करके ले जा सकते हैं ।
📌 आपको मतदान केंद्र पर सभी नियमों का ध्यान रखना है किसी भी तरह का कोई विवाद या भ्रांति फैलाने की कोशिश भी नही करनी है।
👉 चलिए अब आपको बताते है की आप अपना अपने पंचायत का (Voter List) मतदान सूची कैसे Download कर सकते हैं। सबसे पहले आपको इस पोस्ट पे आने के बाद नीचे Scroll करना है नीचे आपको Download Voter List का Option देखने को मिलेगा उसके ठीक सामने Click Here का Option देखने को मिल जायेगा जिसके आपको क्लिक कर देना है । Click करते ही आपके सामने एक New Website Open हो जायेगी जिसमे की आपको अपने जिला(Dist.) , ब्लॉक (Block) , Panchayat , और उसके नीचे आपको अपने वार्ड नंबर डालने का Option दिख जाएगा । यहां सबकुछ डालने के बाद आपको नीचे दिए हुए गुरु पे क्लिक कर देना हैं । Click करते ही आपके सामने आपके पंचायत का मतदान सूची PDF. में Download हो जायेगा । उसके बाद आप अपना और अपने पूरे पंचायत का नाम की सूची देख सकते हैं।
आप नीचे दिए हुए चित्रों में स्टेप By Step किसपे Click करना है देख सकते है।

अपना मतदान केन्द्र भी जानें —
इस बार की बिहार पंचायत चुनाव में कुछ बदलाव भी देखा जा सकता है जिसमे की आपका मतदान केंद्र भी बदला जा सकता है । किंतु आपको परेशान होने की जरूरत नही है आप अपना मतदान केंद्र आसानी से घर बैठे देख सकते हैं। आपको कहीं जाने की किसी से पूछने की जरूरत नहीं । आप अपने मोबाइल से अभी देख सकते है। आपको इस पोस्ट के नीचे कुछ Important Link दिए गए हैं । उसमें आपको एक Booth List का Link देखने को मिलेगा जिसपे आपको Click कर देना है । Click करते ही आपके सामने बिहार पंचायत चुनाव समिति का आधिकारिक वेबसाइट खुल जायेगा और वहा से आप अपना जिला , पंचायत , और वार्ड नंबर चुन करके अपना मतदान केंद्र देख सकते हैं । नीचे दिए गए चित्र में दिखाया गया है उससे भी आपको समझ में आ जायेगा की कैसे क्या करना है ।

बिहार सरकार की तरफ से आने वाली सभी सरकारी सेवाएं जो की आपके फायदे के हक में होती हैं आपको इसी WEBSITE पर सभी कुछ मिल जायेगा । SITE पर Visit krte रहे। |
Comments are closed.