E-Sharm Card Apply Online 2021, e-Sharm Card Registration 2021 , E-Sharm Card Scheme 2021

E-SHARM CARD 2021

(India e-Shram Card (labour card) Registration & Apply)

E-Sharm Card (Labour Card) योजना 2021

क्या है e-Sharm कार्ड

भारत सरकार के श्रम और रोजगार मंत्रालय ने श्रमिकों के कल्याण के लिए ई-श्रम पोर्टल नाम से एक नया पोर्टल शुरू किया है। देश के करोड़ों असंगठित श्रमिकों के समग्र कल्याण के लिए असंगठित श्रमिकों के लिए एक राष्ट्रीय डेटाबेस तैयार किया है। मोदी सरकार ने इस ई-श्रम पोर्टल  की मदद से सभी असंगठित श्रमिकों के सारा डेटा एकत्रित करेगी जो सरकार द्वारा भविष्य में श्रमिकों को मजदूरों के लिए कोई भी योजना शुरू करने में सहूलियत होगी और जो योजना मजदूरों के लिए लाई जाएगी वो मजदूरों के डेटाबेस के आधार पर लाई पर लाई जाएगी। इसे श्रमिकों के आधार कार्ड के साथ जोड़ा जाएगा।और आने वाले दिनों में सरकार द्वारा वैसे मजदूर और श्रमिकों को रोजगार भी दिलाया जा सकता है। इस योजना को खुद प्रधानमंत्री जी श्री नरेंद्र मोदी ने लॉन्च किया और इसके बारे में लोगो को बताए । उनका मानना है की e-Shram कार्ड मजदूरों और श्रमिकों के लिए एक वरदान साबित होगी आने वाले समय में और सभी श्रमिकों और मजदूरों को बनवाना अनिवार्य होगा। ई श्रम के लिए पंजीकरण करने वाले उम्मीदवारों को एक विशिष्ट पहचान संख्या (यूएएन) कार्ड मिलेगा। CSC NDUW ईश्रम कार्ड ऑनलाइन पंजीकरण ऑनलाइन यूपी बिहार, एमपी और कर्नाटक के माध्यम से, उम्मीदवारों को भविष्य में नौकरी मिल सकती है।

 

क्यों बनवाना जरूरी है ?

भारत सरकार के श्रम और रोजगार मंत्रालय ने ये साफ कर दिया है की वैसे सभी श्रमिकों को E-Shram कार्ड बनवाना जरूरी है जो असंगठित है और जिनका डाटा किसी भी तरह से भारत सरकार के पास नही है। इस कार्ड के जरिए भारत सरकार के पास सभी श्रमिकों के डाटा मौजूद होगा जिसकी वजह से श्रमिकों के लिए योजनाएं लाने में सरकार को आसानी होगी । e-Sharm कार्ड बनवाने वाले श्रमिकों को सरकार को तरफ  से  आने वाली योजनाओ का लाभ सीधे उनको मिल सकेगा । E-Shram कार्ड बनवाने के बाद जो भी योजनाएं सरकार द्वारा लागू की जाएगी उसका लाभ लेने के लिए किसी और की मदद नही लेनी होगी। सरकार के पास डाटा होने के वजह से सारी योजना का लाभ सीधे आपको मिलेगा। सरकार वैसे सभी श्रमिकों को जिसने E-Shram Card बनवाया होगा उसे रोजगार भी दे सकती है। भारत सरकार प्रयास कर रही है की रोजगार के लिए श्रमिकों को अपने राज्य या देश को छोड़ना न पड़े। Corona के समय बहुत सारे श्रमिक बेघर और बेरोजगार हो गए । जिनका डाटा सरकार के पास न होने के वजह से कोई सहायता या भत्ता नहीं मिल सका । तो ऐसे में सरकार द्वारा लाई गई इस योजना का लाभ जरूर लेना चाहिए।

कौन कौन बनवा सकते हैं ?
  • देश के 38 करोड़ मजदूर असंगठित क्षेत्र में काम कर रहे हैं। जैसे निर्माण श्रमिक, रेडी-ट्रैकर, छोटे विक्रेता, खेतिहर मजदूर, घरेलू कामगार, महिला, बीड़ी कार्यकर्ता, ट्रक चालक, मछुआरे, दूध विक्रेता, फल विक्रेता ठेले पर घूम कर रोजगार करने वाले, सब्जी विक्रेताखेत मजदूर, रेहड़ी वाले, रोजाना के दैनिक वेतन भोगी, खेती व खेती पर आधारित कार्यो में लगे लोग ,आशा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, मनरेगा कार्यकर्ता, स्वरोजगार और असंगठित क्षेत्र के कई और श्रमिक जो व्यापक  रूप से श्रमिक है।जो खुद के छोटे मोटे रोजगार करते हैं या किसी और के पास मजदूरी करते हैं। ऐसे सभी लोग श्रमिक और मजदुर के स्तर में आते है । ऐसे वव्यवसायया मजदुरी करने वाले सभी लोग E-Shram Card बनवा सकते हैं। राष्ट्रीय स्तर का पोर्टल (e-SHRAM पोर्टल) देश की अर्थव्यवस्था में बड़ी भूमिका निभाने वाले इन करोड़ असंगठित श्रमिक भाइयों और बहनों के कल्याण और उनके सुरक्षित भविष्य की कल्पना के लिए बनाया गया है।
  • इस कार्ड के लिए रजिस्टर्ड करवाने के लिए उम्र 16 से 59 साल तक होनी चाहिए।
  • वह असंगठित श्रमिक श्रेणी के अंतर्गत आना चाहिए
  •  किसी अन्य सरकारी योजना से जुड़ा नहीं होना चाहिए या ईपीएफओ/ईएसआईसी या एनपीएस का सदस्य नहीं होना चाहिए।
जरूरी दस्तावेज
  • नाम और व्यवसाय (Name & Business)
  • आधार कार्ड (Aadhar Card)
  • निवास , पता का विवरण (Address Details)
  • शैक्षणिक योग्यता (Educational Details)
  • कौशल विवरण (Skill Details)
  • पारिवारिक विवरण (Family Details)
  • बैंक खाता विवरण (Bank Account Details)
  • मोबाइल नंबर आधार से जुड़ा हुआ(Mobile Number)
कैसे Register करें ?
  • सबसे पहले नीचे दिए गए Important Link में से आपको Register ke सामने Click Here लिखा देखने को मिलेगा वहा क्लिक करना है।
  • Click करते ही आप e-Shram के आधिकारिक वेबसाइट पर चले जाएंगे।
  • वहां आपको अपने आधार card से Register करने का Option देखने को मिल जायेगा।

  • आधार कार्ड से जो Mobile नंबर लिंक है उसे डालकर Captcha को भर दें।
  • उसकेबाद जो दोनों option दिख रहे दोनो को No कर दें।
  • उसके बाद Register पे click करिए। Register पे जैसे ही Click करिएगा आपके मोबाइल पर एक OTP आ जायेगा।
  • OTP डाल कर Submit पर क्लिक कर देना हैं। 

Registration/Login Click Here
Apply Click Here
Help Line  14434
Official Website Click Here
Telegram Click Here

Note:- यदि आप यदी आप खुद से register नही कर पा रहे तो आप अपने नजदीकी CSC केंद्र पर भी जाकर रजिस्ट्रेशन करा skte हैं।

Information In This Post :

E-Sharm Card Registration 2021, E-Sharm Card Apply Online 2021, e-Shram Card Registration kaise kare, e-Shram Card Apply Online kaise karein, E-Sharm Card labour card Registration Apply kaise kre, e-Shram Card se kya fayda hai, e-Shram Card kya hai, E-Sharm Card kon kon log banwa sakte hai, e-Shram Card kaha se banwaye, e-Shram Card banane se kya milega, E-Sharm Card kya kishan ke liye hai , what’s e-Shram Card

 

2 thoughts on “E-Sharm Card Apply Online 2021, e-Sharm Card Registration 2021 , E-Sharm Card Scheme 2021

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *