What’s KYP, SHA, SCC ? क्या है kyp, SHA और SCC योजना क्यूँ सबको जानना है जरूरी

Produced By : DC

RESULTSGO.IN

KYP, SHA,SCC क्या है ? जानिए विस्तार से 

Introduce To KYP : स्वागत है आप सबका हमारे नए Blog में जिसमे की हम आपको बताने वाले है Bihar सरकार द्वारा चलाए जा रहे Computer Course के बारे में जिसका Name है ‘KYP’ । काफी बच्चों को इस kYP कोर्स को लेकर कई तरह के प्रश्न है । इस पोस्ट मे आपको सभी प्रश्नों के जवाब मिल जाएंगे ।  

 

KYP क्या है : KYP बिहार सरकार द्वारा 7 निश्चय योजना के तहत चलए जाने वाला नि:शुल्क Computer Course है । इस कोर्स का full form है (Kushal Yuva Program)

Bihar के 2015 के  विधानसभा चुनाव मे 7 निश्चय योजना के साथ अपना चुनाव प्रचार शुरू किया जो की निम्न हैं ।

 

बिहार सरकार के 7 निश्चय योजना 
  1. अवसर बढ़े , आगे पढे । 
  2. आरक्षित रोजगार महिलाओं का अधिकार । 
  3. हर घर बिजली लगातार । 
  4. हर घर नल का जल । 
  5. शौचालय निर्माण घर का सम्मान । 
  6. हर घर तक पक्की गली\सड़क ,नालियाँ । 
  7. आर्थिक हल युवाओं को बल । 

बिहार सरकार के 7निश्चय योजना के तहत 7 वें योजना “आर्थिक हल युवाओं को बल” 3 योजनाओं को सम्मिलित किया गया है  जो की निम्न हैं । 

  1. Kushal Yuva Program (KYP)
  2. Self Help Allowance (SHA)
  3. Student Credit Card (SCC)

 

कौशल युवा प्रोग्राम (Kushal Yuva Program -KYP)
KYP बिहार सरकार द्वारा चलाए जाने वाला एक प्रोग्राम है जो की पूरे बिहार मे 1600 से ज्यादा Skill Development Center (SDC) तथा Bihar Skill Development Center (BSDC) के द्वारा संचालित की जाती है । 

KYP कोर्स करने के लिए योग्यता :

  • शैक्षणिक योग्यता – Matric (10th) Pass  
  • आयु न्यूनतम -15 वर्ष 

                    अधिकतम – 28वर्ष  सामान्य वर्ग (Gen) , 30 वर्ष- OBC, ST/SC/PH-33 वर्ष 

 

जरूरी कागजात (Documents)

  1. 10 वीं का मार्कशीट । 
  2. आधार कार्ड । 
  3. बैंक पसबुक (अपने नाम का)
  4. निवास प्रमाण पत्र । 

KYP करने का शुल्क : निःशूल्क 

वैसे तो KYP कोर्स बिहार सरकार के द्वारा फ्री मे कराए जाने वाले वाला कोर्स है किन्तु आपको Admission के समय 1000/- रुपाए Security Amount के तौर पे लिया जाएगा ओर जब आप अपना कोर्स पूरा कर लेंगे तो आपके बैंक खाते में बिहार सरकार द्वारा जमा कर दिया जाएगा। 

KYP के अंतर्गत आने वाले कोर्स 
  1. BS-CIT (Bihar State Certificate In Information Technology )
  2. BS-CLS (Bihar State Certificate In language Skill)
  3. BS-CSS (Bihar State Certificate In Soft Skill)
KUSHAL YUVA PROGRAM COURSE की अवधि
KYP कोर्स कुल 240 घंटे का कोर्स है जिसे प्रतिदिन 2-4 घंटे का कोर्स कराकर 120 दिन यानि कि लगभग 4 महिने मे पूरा कराया जाता है । KYP के तीनों कोर्स को 120 Session मे बाँटा गया है जिसमे की प्रत्येक सेशन को 2 घंटे मे बाँटा गया है। 

कोर्स (Course) सेशन (session) समय अवधि (Time Duration)
BS-CIT 60 120 Hours
BS-CLS 40 40 Hours
BS-CSS 20 20 Hours
KYP के तीनों कोर्स के विवरण
  • BS-CIT :  KYP के इस कोर्स के अन्तरगत Computer Software के बारे मे पढ़ाया जाता है जैसे की – Computer Fundamental, Operating System, M.S. Word, M.S. Excel, M.S. Powerpoint, Outlook, तथा Internet इत्यादि से संबंधित पढ़ाया जाता है । 

 

  • BS-CLS : इस KYP कोर्स के अन्तरगत English Language Skill के बारे मे पढ़ाया जाता है । 

 

  • BS-CSS : इस कॉर्से के अंतर्गत आपको Communication Skill के बारे मे पढ़ाया जाता है । 
SHA योजना क्या है और किसके लिए है ?
KYP के SHA योजना के वैसे युवा के लिए है जो 12वीं के परीक्षा पास करने आगे की पढ़ाई छोड़ चुके हैं और अभी तक कोई रोजगार नहीं मिला है वैसे युवायों के लिए है । इस योजना के तहत योग्य युवायों को 1000/- रुपए प्रत्येक महीने 24 महीनों तक आपके बैंक खाते मे बिहार सरकार द्वारा जमा कराया जाता है । किन्तु अगर आप KYP कोर्स नहीं किए है तो आपको मात्र 19 महीने तक ही पैसे मिलेंगे यानि की 19000 रुपायें ही मिलेंगे ।

SHA योजना की योग्यता :

  1. 12 वीं पास करने के बाद आगे की पढ़ाई छोड़ चुके हों ।
  2. KYP करना जरूरी है पूरे पैसे पाने के लिए ।

SHA योजना की योग्यता :

  1. 12 वीं पास करने के बाद आगे की पढ़ाई छोड़ चुके हों ।
  2. KYP करना जरूरी है पूरे पैसे पाने के लिए ।

SHA के आयु सीमा लिए  :

  • शैक्षणिक योग्यता – Matric (10th) Pass  
  • आयु न्यूनतम -20 वर्ष 

                            अधिकतम – 28वर्ष  सामान्य वर्ग (Gen) , 30 वर्ष- OBC, ST/SC/PH-33 वर्ष 

SHA योजना के लिए जरूरी कागजात  :

  1. 10वीं / 12 वीं के मार्कशीट ।
  2. 12 वीं के CLC का Original Copy ।
  3. आधार कार्ड ।
  4. बैंक पासबुक
  5. निवाश प्रमाण पत्र ।
  6. आय प्रमाण पत्र ।
SCC योजना क्या है ?
Student Credit Card योजना वैसे छात्रों के लिए है जो इन्टर पास कर चुके है और आगे किसी अच्छे कोर्स की पढ़ाई करना चाहते है किन्तु पैसे न होने की वजह से आगे की पढ़ाई नहीं कर पा रहे । वैसे छात्रों को सरकार द्वारा आगे की पढ़ाई के लिए 4 लाख रुपए तक की लोन राशि दी जाती है । 

 

Noteबहुत सारें बच्चों के मन मे ये सवाल आता है की KYP करने के बाद SHA योजना SCC  योजना का लाभ नहीं मिलता है । तो हम बटन चाहेंगे की ऐसा कुछ नहीं है आप KYP करने के बाद SHA और SCC दोनों योजना का लाभ ले सकते है किन्तु अगर आपने SHA योजना का लाभ ले चूकें है तो SCC योजना का लाभ नहीं ले सकतें है । 

उम्मीद करते है की आपको ईस ब्लॉग मे सारी जानकारी अच्छे से समझ मे आई होगी ऐसे ही जानकारी पाने के लिए हमारे सोशल ग्रुप मे जरूर जुड़ें । 

 

RESULTSGO.IN

 

सरकारी योजनाओ तथा नौकरियों की सुचना दी जाती है।  अगर आप हमारे द्वारा दी गयी जानकारियों से संतुष्ट है तो Telegram Group में जरूर जुड़ें।

WhatsApp Group में अभी जुड़ें  Join 
Telegram Group  में अभी जुड़ें  Join  
 YouTube पर जानकारी के लिए सब्सक्राइब करें  SUBSCRIBE 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *