Voter ID Card Online Registration, Apply & Download 2022

Contents

ResultsGo.In®

Voter ID Card Online Apply & Download

Online Voter ID Card Registration, Apply & Download Process & Link 


क्या है Voter ID Card
क्यों बनवाना है जरूरी ?

Voter ID Card एक सरकारी Documents है जो राज्य सरकार और केंद्र सरकार दोनों की मंजूरी के साथ जारी किया गया है । यह एक भारतीय पहचान पत्र है जिसको लेकर आप कही भी आ जा सकते हैं । Voter ID Card की जरूरत आपको बहुत सारे ऐसे सरकारी  कामों में पड़ता है जिसमे की भारतीय होने का Proof देना होता है। साथ ही बहुत सारे सरकारी कागजात बनवाने में भी Voter ID Card की जरूरत पड़ती है। Voter ID Card को आधार कार्ड की ही तरह एक भारतीय की पहचान के लिए प्रयोग किया जाता है साथ ही वोटर कार्ड आपको सभी चुनावों में अपना मतदान करने की अनुमति देता है।

 

कैसे बनाए अपना Voter ID Card
  • सबसे पहले आपको इसके ऑफिशल वेबसाइट https://nvsp.in/ चले जाना है।
  • जिसके बाद इस वेबसाइट का होम page खुल जाएगा I
  • यहाँ आपको वोटर पोर्टल का एक ऑप्शन दिखाई देगा। इस पर क्लिक करें
  • अब आपके सामने एक स्क्रीन खुलकर आ जाएगी। यहाँ पर आपको Log in/ Register करने का Option दिखेगा।
  • अगर आप पहली बार इस वेबसाइट पर आ रहे हैं तो आप रजिस्टर करें। अगर आप पहले से रजिस्टर हैं तो आपको Login करना होगा I
  • Registration करने के लिए आपको जो भी Information दिया होगा उसे सही सही भरना होगा। और उसके बाद Register पे Click करना है।
  • Click करते हीं आपके सामने एक स्क्रीन Open हो जाएगा। इसमें लिखा होगा आपने सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन कर लिया है। अब आगे बढ़ने के लिए टर्म्स एंड कंडीशन के चेकबॉक्स पर मार्क कर दें और उसके नीचे welcom वाले बटन पर क्लिक करें।
  • आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जाएगा। यहाँ पर आपको अपना नाम, सरनेम, जेंडर और स्टेट भरकर सबमिट पर क्लिक कर देना है।
  • आपके सामने एक important जानकारी आ जाएगी जहां लिखा होगा कि एक व्यक्ति के द्वारा एक बारे में वोटर कार्ड बनाने के लिए आवेदन किया जा सकता है I उसके बाद आपको नीचे में let’s start का ऑप्शन दिखाई पड़ेगा उस पर क्लिक करना है I
  • अगर आप पहली बार अप्लाई कर रहे हैं तो “Yes, I am applying for the first time” पर क्लिक करें। इस पर क्लिक करने के बाद नीचे save and continue का ऑप्शन आएगा। उस पर क्लिक करें I
  • अब आपको वहां पर अपनी citizenship चुननी होगी अगर आप भारतीय नागरिक और निवासी हैं तो आपको पहला ऑप्शन चुनना होगा और अगर भारत के नागरिक हैं पर निवासी नहीं है तो दूसरा ऑप्शन पर क्लिक करेंगे भारत के निवासी और नागरिक भी नहीं है तो तीसरा ऑप्शन का चयन करेंगे I

 

  • अब आपको अपना मोबाइल नंबर डालना होगा जिस पर 6 अंको का ओटीपी आएगाI

 

  •  आपके नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा। उसे यहाँ पर भर दें और verify पर क्लिक करें I
  • अब आपके सामने एक नया Tab आएगा जहां आपको birth certificate ID card डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे I सबसे महत्वपूर्ण बात की जब आप आईडी प्रूफ को यहां पर अपलोड करेंगे तो उसका यूनिक नंबर यहां पर जरुर डालेंगे I अगर आपकी उम्र 30 साल से कम है तो आपको अपने age का डिक्लेरेशन फॉर्म भी यहां पर भरकर अपलोड करना होगा I
  • अब आप save and continue ऑप्शन पर क्लिक करे।

 

  • अब आपके सामने एक पेज खुलेगा। यहाँ पर आपका नाम, सरनेम और लिंग अंग्रेजी और हिंदी भाषा में लिखे हुए दिखाई देंगे। इसके बाद यहाँ पर अपना photo अपलोड करे। फोटो अपलोड करने के बाद नीचे आपको हैंडीकैप या डिसेबिलिटी का ऑप्शन दिखाई का एक ऑप्शन मिलेगा अगर आपको किसी प्रकार की डिसेबिलिटी है तो उस पर चिन्ह लगा ले। इसके बाद save and continue पर क्लिक करें I
  • आपके स्क्रीन पर एक नया page आ जाएगा जहां आप अपने फैमिली के किसी भी मेंबर का वोटर आईडी कार्ड का नंबर वहां डालेंगे I यहां पर आपको अपने फैमिली मेंबर के साथ क्या संबंध है उसके ऑप्शन का भी आपको यहां पर चुनाव करना होगा ।
  • अब आपको अपना presents एड्रेस जहां पर आप अभी रहते हैं उसके बारे में आप यहां पर अच्छी तरह से जानकारी डालेंगे। 
  • फिर आपको अपना एड्रेस प्रूफ का डॉक्यूमेंट अपलोड करना होगा एड्रेस प्रूफ के डॉक्यूमेंट के तौर पर –
  • Bank/ post office current passbook
  • Ration card
  • Driving licence
  • Indian passport
  • Income tax return filed
  • Latest Rental Agreement
  • Telephone bill
  • Rental bill
  • इनमें से किसी एक का चयन कर कर आप डॉक्यूमेंट अपलोड करेंगे और उसके अलावा जो आपने डॉक्यूमेंट डाला है उसका यूनिक नंबर भी यहां पर आपको डालना पड़ेगा फिर आप save and continue ऑप्शन पर क्लिक कर देंगे I
  • अब आपको डिक्लेरेशन फॉर्म के अंदर इस बात का विवरण आपको देना होगा कि आप जहां पर आप रह रहे हैं कितने साल से वहां पर आप रह रहे हैं इसके अलावा आप अपना नाम और शहर के नाम को भी वहां पर अच्छी तरह से लिखेंगे I इसके बाद save and continue पर क्लिक करें।
  • इस प्रकार आपका फॉर्म संख्या 6 ऑटोमेटिक बनकर आ जाएगाााा और इस प्रकार आप आसानी से voter id card घर बैठेे बना सकते है I

Important Links
Apply Now  Click Here
Download Click Here
Check Status Click Here
Telegram Link  Click Here

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *