RRB NTPC & Group D का CBT-1 हुआ Suspend जांचसमिति का किया गया गठन : CBT -1 Results की धांधली की जांच करेगा NTPC

ResultsGo.In®

RRB NTPC & Group D Exam Suspend

 

Railway RRB NTPC Exam स्थगित और CBT-1 की परीक्षा रिजल्ट जांच के लिए गठित हुई समिति : रेलवे परीक्षार्थियों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए रेलवे ने है एनटीपीसी सीबीटी 1 की परीक्षाओं को स्थगित करने का निर्णय लिया है। Railway के तरफ से Released New Notice से मिली जानकारी के अनुसार फिलहाल के लिए NTPC और Group D CBT-1 दोनों परीक्षाओं पर ये रोक लगा दी है| रेलवे की ओर से अभ्यर्थियों की शिकायत पर जांच समिति गठन करने का निर्णय लिया है। साथ ही रेलवे मंत्रालय ने गठित कमेटी में उन पास स्टूडेंट और असफल स्टूडेंट की बात भी सुनेंगे और इस कमेटी के रिपोर्टर रेल मंत्रालय को सौंपी जाएगी इसके बाद भी रेल मंत्रालय आगे का निर्णय लेगा।

RRB NTPC Exam CBT 1 And Level 1 Postponed Railway Released New Notice : 

Railway Released New Notice-रेलवे आरआरबी एनटीपीसी एग्जाम स्थगित- रेलवे ने जारी किया नया नोटिस- हंगामा करने वाले छात्रों को जिंदगी भर नहीं मिलेगी रेलवे में नौकरी : रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड नहीं है अभी-अभी ताजा नोटिस (Railway Released New Notice) जारी कर बताया है कि “यह संज्ञान में आया है कि रेलवे में नौकरी पाने वाले इच्छुक उम्मीदवार रेलवे पटरियों पर विरोध प्रदर्शन, ट्रेन संचालन में रुकावट, रेलवे संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने जैसी उपद्रवी घटनाएं/ गैरकानूनी गतिविधियां से जुड़े हुए हैं। इस तरह की गैर कानूनी गतिविधियां उच्चतम स्तर की अनुशासनहीनता को दिखाती है जो ऐसे उम्मीदवारों को रेलवे में सरकारी नौकरी करने के लिए अनुपयुक्त बनाती है। इस तरह की गतिविधियों के वीडियो की विशेष एजेंसियों द्वारा उच्च स्तर पर जांच कराई जाएगी और गैरकानूनी गतिविधि में भाग लेने वाले उम्मीदवार पर पुलिस कार्रवाई के साथ-साथ उन्हें जिंदगी भर के लिए रेलवे की नौकरी प्राप्त करने के लिए प्रतिबंध किया जा सकता है।

जारी notice में कहा गया है :  सभी आरआरबी बोर्ड सत्य निष्ठा के उच्चतम मानक को बनाए रखते हुए निष्पक्ष और पारदर्शी रूप से भर्ती प्रक्रिया को संचालित करने के लिए प्रतिबद्ध है। ऐसे में रेलवे के सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवार को सलाह दी जाती है कि वह गुमराह ना हो या ऐसे किसी के बहकावे में ना आए जो अपने स्वार्थ को पूरा करने के लिए उम्मीदवारों यानी कि छात्रों का इस्तेमाल करने की कोशिश कर रहे हैं। ”

 

छात्र कर रहे हैं जमकर विरोध प्रदर्शन : रेलवे एनटीपीसी और ग्रुप डी के नए नोटिस जारी होने के बाद छात्रों ने बिहार के पटना और कई जिलों में जबरदस्त प्रदर्शन किया. बिहार के अलग-अलग क्षेत्रों में छात्रों का प्रदर्शन 25 जनवरी को भी जारी रहा है जिससे कई जगहों पर ट्रेन परिचालन बाधित रहा है।

राजधानी पटना के राजेंद्र नगर टर्मिनल पर अभ्यर्थियों ने जमकर प्रदर्शन किया जिसके बाद नियंत्रण में लेने के लिए पुलिस द्वारा आंसू गैस का भी उपयोग किया गया वहीं कई जगह छात्रों को बुरी तरीके से पीटा गया और 500 से अधिक अज्ञात प्रदर्शनकारियों के खिलाफ एफआइआर भी दर्ज कर ली गई है।

Railway की तरफ से सफाई बयान :

रेलवे भर्ती बोर्ड का कहना है कि नोटिफिकेशन के प्रोग्राम नंबर 13 के अनुसार हैं रिक्त पदों की संख्या के कुल 20 गुना उम्मीदवारों का चयन किया गया है और जो रिजल्ट जारी किया गया है उसमें 7 लाख रोल नंबर चयनित है। या 35000 पदों का 20 गुना है। रेलवे ने यह भी स्पष्ट किया कि यह कभी नहीं कहा गया था कि cbt2 परीक्षा के लिए 7 लाख उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. इसके लिए एक ही उम्मीदवार को उनके योग्यता के आधार पर कई लेवल के पदों के लिए चयनित किया जा सकता है।

रेलवे भर्ती बोर्ड का कहना है कि नोटिफिकेशन के प्रोग्राम नंबर 13 के अनुसार हैं रिक्त पदों की संख्या के कुल 20 गुना उम्मीदवारों का चयन किया गया है और जो रिजल्ट जारी किया गया है उसमें 7 लाख रोल नंबर चयनित है। या 35000 पदों का 20 गुना है। रेलवे ने यह भी स्पष्ट किया कि यह कभी नहीं कहा गया था कि cbt2 परीक्षा के लिए 7 लाख उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. इसके लिए एक ही उम्मीदवार को उनके योग्यता के आधार पर कई लेवल के पदों के लिए चयनित किया जा सकता है।

 

Official Notice  – Click Here

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *