Ration Card Big Breaking News For All Ration Card Holders In 2022

Resultsgo.in®

Ration Card New Upadate 2022

(EPDS Ration Card Big Update Read This Article Carefully)

Ration Card In 2022 –

भारत के सभी राज्यों में अब पहले से भी ज्यादा लोग राशन कार्ड को लेकर जागरूक हो गए है।  अब राशन कार्ड का लाभ भी पहले से ज्यादा लोगो को मिले लगा है।  सबसे बड़ा इसका वजह है Covid 19 का प्रकोप।  इस महामारी के दौरान सर्कार ने राशन कार्ड धारको को मुफ्त में राशन का वितरण किया था जिस वजह से गरीभी रेखा के अंतर्गत आने वाले  सभी राशन कार्ड धारको को इसका बहुत अच्छा लाभ हुआ।  इस वजह से अब बहुत सरे लोगो के अपनी जागरूकता दिखाई है और योग्यता के अनुसार नए राशन कार्ड में अपना नाम को जोड़ा है।

 

जल्द ही एक राशन कार्ड से पुरे भारत में ले पाएंगे राशन –

One Nation One Ration योजना को लेकर सर्कार कभी Active है।  सर्कार का मन्ना है की आप चाहे किसि भी राज्य के अंतर्गत आते हो और किसी भी राज्य का राशन कार्ड आपके पास है आप पुरे भारत में किसिस भी राज्य में राशन पाने के हक़दार है. क्युकी जब देश एक है तो राशन कार्ड की मान्यता भी पुरे भारत में होनी चाहिए।

जल्द करे ये काम मिलेगा 5 महीने तक मुफ्त राशन –

कोरोना के महामारी के दौरान केंद्र सर्कार के तरफ से गरीब परिवारों को बिलकुल मुफ्त में राशन वितरण किया था।  इस योजन को केंद्र सरकार ने 5 महीने के लिए और बढ़ने का फैसला लिया है।  किन्तु उससे पहले आपको अपने राशन कार्ड पुनः E-kyc करना होगा।

 

ऐसे करे राशन का E-kYC अपने MOBILE से बिलकुल मुफ्त –

राशन कार्ड का KYC करने आपके किसी दुकान नहीं जाना है और न ही किसी तरह का पैसा किसी को देना है अगर आपका आधार कार्ड आपके मोबाइल नंबर से जुड़ा है। आपको अपने राशन कार्ड का किस करने के लिए निचे दिए प्रक्रिया को समझना है और और लागूकरना है।  ऐसा करने से आप अपना कर्क आसानी से कर पाएंगे। 

ऐसे करे E-kYC अपने MOBILE से
  • सबसे पहले निचे दिए Ration Card Link To Aadhar Card के सामने Click Here पर क्लिक करें।
  • क्लिक करते ही आप epds के पेज पे चले जयेंगे।
  • अपने जिले को Select कर अपना रशन नंबर डालें। 
  • उसके बाद सर्च ऑप्शन पे क्लिक करें। 
  • उसके बाद Ration Card Benefits पर क्लिक करे।  
  • यहाँ अपना Aadhar No., Ration Card No. E-mail ID और  Mobile no. डालें।  
  • इसके बाद Get OTP पे क्लिक करें।  
  • OTP को भरकर सबमिट कर दे।  
  • अब आपके सामने स्क्रीन पे Process Complete का Message आ जायेगा।  
  • इस तरह से आप बरी ही आसानी से अपना राशन कार्ड का kyc कर सकेंगे। 

 

 Important Links 
Ration Card Link To Aadhar Card Click Here
Apply New Ration Card Click Here
Apply New Voter ID Card Click Here
Apply New PAN Card Click Here
Apply New PVC Aadhar Card
Click Here
Apply New Bijali Connection Click Here
Join Us Telegram Click Here
Join Us YouTube Click Here
Join Us WhtasApp Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *