Railway NTPC CBT- 1 Results Out ! Link Active Soon ll RRB NTPC Results Download

ResultsGo.In®

RRB NTPC CBT-1 RESULTS 2022

(Railway NTPC CBT-1 Results Out Soon )

सबसे बड़ी भर्ती (Railway NTPC) का Results जल्द हीं: 

सबसे लोकप्रिय और बड़ी भर्ती रेलवे NTPC का CBT-1 का Results जल्द हीं जारी होने जा रहा है। सीबीटी 1 परीक्षा 28 दिसंबर, 2020 से 31 जुलाई, 2021 तक आयोजित की गई थी. CBT- 1 परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार CBT-2 परीक्षा में बैठने के पात्र होंगे. आधिकारिक नोटिस के अनुसार, CBT-1 में शॉर्टलिस्ट होने वाले उम्मीदवारों के लिए द्वितीय चरण की कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT-2) परीक्षा 14-18 फरवरी, 2022 तक आयोजित होने वाली है. परीक्षा का आयोजन कोविड-19 की स्थिति को देखते सरकार द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों के आधार पर किया जाएगा.

RRB NTPC Results (15 January)-  रेलवे भर्ती बोर्ड की द्वारा आरआरबी एनटीपीसी के 35000 से ज्यादा पदों भर्ती हेतु  नोटिफिकेशन आमंत्रित किया था. रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा आरआरबी एनटीपीसी के लिए CBT परीक्षा कई चरणों में आयोजित की गई थी. आरआरबी एनटीपीसी आखिरी चरण की परीक्षा 31 जुलाई को संपन्न हुई थी. आरआरबी एनटीपीसी CBT- 1 रिजल्ट के इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी, दरअसल हाल ही में रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा RRB NTPC CBT-1 Results 2021 दिनांक 15 जनवरी 2022 को जारी करने वाले हैं. भारतीय रेलवे रिक्रूटमेंट सेल की तरफ से RRB NTPC Result 2021 Sarkari Result जारी करने को लेकर ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. आपको बता दें कि आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी 1 परीक्षा परिणाम 15 जनवरी 2022 को जारी कर दिए जाएंगे. अगर आप भी RRB NTPC Result के इंतजार कर रहे हैं तो इस लेख के माध्यम से संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. इसके साथ ही RRB NTPC Result 2021 Live Update प्राप्त कर सकते हैं.

 

Post Name RRB NTPC Results
 Post Update 12/01/2022
Results Date 15 January 2022
CBT-2 Exam Date 14-18 February

 

खतरा ! टल सकती है CBT-2 की परीक्षा : जैसा की आपको पता चल गया होगा की RRB NTPC CBT -1 का Result जारी करने के साथ ही CBT -2 की परीक्षा की तिथि भी घोषित कर दिया गया है। किंतु अचानक से कोरोना ने अपना पैर पसारना सुरू कर दिया है। काफी ज्यादा संख्या में लोग Corona Panademic के शिकार होते जा रहे हैं। ऐसे में सरकार द्वारा लॉकडाउन लगने की स्तिथि साफ नजर आने लगी है । ऐसे में कोई भी परीक्षा कराना और छात्रों का सुरक्षा का ध्यान रखना आसान नहीं रहने वाला है। ऐसे में यह संभावना काफी हद तक बन सकता है की Railway NTPC CBT-2 की परीक्षा का Date आगे बढ़ाया जा सकता है। हालांकि अभी आधिकारिक तौर पर कोई सूचना परीक्षा को आगे बढ़ाने को लेकर नही किया गया है किंतु Notice जो रेलवे बोर्ड की तरफ से जारी किया गया था उसमे भी यह बात साफ लिखी गई है की CBT-2 की परीक्षा Covid की स्थिति को देखते हुए सरकार द्वारा दिए गए निर्देश के तहत ही कराई जायेगी ।

हालांकि जैसे ही रेलवे बोर्ड की तरफ से RRB NTPC CBT-1 का Results जारी किया जाएगा यहां से आप अपना Results check कर सकते हैं। Results की Date 15 January है । तब तक Website पर विजिट करते रहें। 

सभी तरह की सरकारी योजनाओं और नवीनतम नौकरियों से जुड़े सूचनाओं के लिए यहां क्लिक करें : Click Here

 

RRB NTPC CBT-1 RESULTS ! Check Click Here
RRB NTPC CBT-2 Admit Card   Available In February
Official Notice Click Here
Official Website Click Here
Join Telegram Click Here
Join WhatsApp Click Here