Railway Group D Exam 2022 Cancelled ? ? Railway Group D की परीक्षा एक बार फिर खतरे में !

ResultsGo.In®

Railway Group D Exam cancel ?

Railway Group D के परीक्षा का इंतेजार कर रहे लाखो युवाओं के लिए बुरी खबर निकल कर आ रही है l सभी को ये डर सताने लगा है की कही Railway RRB Group D Exam रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा की Date कहीं आगे न खिसक जाए । 

                                   23 फरवरी से शुरू होने वाली आरआरबी ग्रुप डी भर्ती परीक्षा ( Railway Group D Exam ) एक बार फिर संकट में पड़ सकती है। बहुप्रतीक्षित रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा पर फिर से कोरोना महामारी का खतरा मंडराने लगा है। कोरोना संक्रमण और ओमिक्रॉन वेरिएंट के केस अन्य देशो के साथ ही भारत में भी बढ़ने लगे है। ओमिक्रॉन तेजी से भारत में पैर पसार रहा है। रेलवे की इस भर्ती में ग्रुप डी की 1.03 लाख वैकेंसी भरी जाएंगी। ग्रुप डी पदों पर भर्ती के लिए 1 करोड़ 15 लाख लोगों ने आवेदन किया था। ओमिक्रॉन के प्रसार के बीच रेलवे भर्ती बोर्ड के लिए पूरी सुरक्षा के साथ परीक्षा आयोजित करना और अभ्यर्थियों के लिए ऐहतियात बरतते हुए एग्जाम देना बड़ी चुनौती है। 

कैंसल हुआ ITI का CBT Exam छात्र होंगे प्रमोट ! 

अभी अभी ITI के द्वारा Corona के बढ़ते प्रभाव के वजह से 1st Year का CBT Exam रद किया गया और यह एक बड़ा उदाहरण है  । ऐसे में Corona का नया अवतार Omicron जैसे जैसे देश में अपना पांव पसार रहा है छात्रों को चिंताएं और बढ़ती जा रही है । 

ओमीक्रॉन को देखते हुए देश के विभिन्न राज्यों में कई तरह की पाबंदियां फिर से लागू कर दीं गई हैं। कई जगहों पर नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है। ओमिक्रॉन अब तक 17 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों में फैल चुका है। देश में अब तक कुल 518 मरीज मिल चुके हैं। महाराष्ट्र 141 संक्रमितों के साथ पहले स्थान पर है वहीं दूसरे स्थान पर दिल्ली है जहां कुल 79 मरीज हैं। मंत्रालय के अनुसार देशभर में 24 घंटे में कोरोना के भी 6,987 नए मामले सामने आए हैं।

रेलवे ने फरवरी-मार्च 2019 में निकाली थी। अभ्यर्थी लंबे से समय से इस भर्ती परीक्षा का इंतजार कर रहे हैं। कभी परीक्षा एजेंसी न मिलने की वजह से तो कभी कोरोना महामारी की वजह से ये भर्ती परीक्षा अभी तक नहीं हो पाई। रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा की डेट घोषित करने की मांग को लेकर कई महीनों तक सोशल मीडिया पर अभ्यर्थियों का आंदोलन भी चला। कोरोना नियंत्रण में आने के बाद आखिरकार 8 दिसंबर को सरकार ने भर्ती परीक्षा का शे्ड्यूल घोषित किया। लेकिन अब कोरोना बढ़ने के चलते बेरोजगार अभ्यर्थियों को फिर से परीक्षा टलने का डर सताने लगा है।

 रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा 23 फरवरी 2022 से विभिन्न चरणों में शुरू होगी। परीक्षा की अभ्यर्थीवार शहर व तिथि की डिटेल एग्जाम डेट से 10-10 दिन पहले जारी की जाएगी। जबकि एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से चार-चार दिन पहले जारी किए जाएंगे। एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवार अपनी ट्रैवल अथॉरिटी भी परीक्षा तिथि से 10 दिन पहले ही डाउनलोड कर सकेंगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *