PM Kishan Samman Nidhi Yojana scheme ।। बड़ा बदलाव हुआ ll अब नहीं देख सकते ये चीज

क्या हुआ बदलाव🔻

 

 

किसान सम्मान निधी योजना में बड़ा बदलाव देखने को मिला है l जैसा कि पहले देखा जा रहा था की ऑनलाइन Registraion करने के बाद आप किसी का भी स्टेटस चेक कर सकते थे l उसके लिए आपको उस किसान का जिसका ऑनलाइन रजिट्रेशन हुआ है उसका आधार नंबर , मोबाइल नंबर या खाता संख्या ( बैंक अकाउंट नंबर) के सहायता से आप किसी का फॉर्म का status चेक किया जा सकता था l जिसके आधार पर ये पता लगाया जा सकता था की इस किसान का फॉर्म का स्थिति क्या है या कहा तक आवेदन फॉर्म स्वीकार कर लिया गया है l यह सुविधा सबके लिए उपलब्ध था l कोई भी किसी का आवेदन का स्थिति चेक कर सकता था l किंतु यह सुविधा अब Privacy को ध्यान में रखकर बदलाव के साथ प्राइवेट कर दिया गया है l अब आप किसी और का आवेदन का स्थिति नहीं देख सकते बिना उनकी अनुमति के l अब आपको आवेदन की स्थिति चेक करने के लिए आपको उस किसान का जिसका ऑनलाइन आवेदन फॉर्म स्वीकार हुआ या नहीं ये चेक करना है तो आपको अब उस किसान के मोबाइल नंबर पर भेजे गए OTP के सहायता से आप चेक कर सकते हैं l 

 

आवेदन की स्थिति चेक करने का तरीका 🔻

सबसे पहले आपको PM Kishan Samman Nidhi Yojana के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है या फिर आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके भी देख सकते हैं l Click करने के बाद आपके पास जो विंडो ओपेन होगा उसमे आपको आधार नंबर, मोबाइल नंबर, या खाता संख्या की जरूरत होती है l इन तीनो में से किसी भी एक का प्रयोग करके आप अपना स्टेटस अपडेट चेक कर सकते हैं l

 

WWW. RESULTSGO.IN

Check Beneficiary Status Click Here
Form Status Click Here

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *