Online EWS Apply Process, Form Details & Eligibility Criteria : EWS Online Apply करें खुद से बिल्कुल फ्री

ResultsGo.In®

 

Post Info-RTPS Bihar EWS प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन 2022| डाउनलोड प्रमाण पत्र :Bihar EWS Online Apply , Status Check & Download ….

RTPS, BIHAR 

(Bihar EWS Online Apply , Status Check & Download Process)

Post Name Bihar EWS Certificate Online Apply Process Details 2022
Post Date 17/05/2022
Apply Mode Online 
Download Mode Online 
Time Duration 7-14 Working Days
Service By Bihar RTPS
Post Info. By Resultsgo.in®
Notice
 आज हम आपको बिलकुल Simple तरीके से बताएंगे कि घर बैठे RTPS Bihar निवासी प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन कैसे करते है, और इसमें आपको कोई OTP देने या ब्लॉक जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, आपका निवास प्रमाण पत्र घर बैठे मिल जायगा। पोस्ट को पूरा पढ़े और ध्यान से पढ़े एक भी Step को miss न करे।

RTPS Bihar EWS प्रमाण पत्र नई प्रक्रिया :-

EWS Certificate General Category के लोगो के लिए बेहद ही जरुरी दस्तावेज है |आपको बता दें कि ews सर्टिफिकेट की शुरुवात सामान्य वर्ग के नागरिकों को आरक्षण प्रदान करने के लिए शुरू की गई है। देश में आज के समय में सामान्य श्रेणी में आने वाले ऐसे कई लोग हैं जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं और उन सामान्य वर्ग के लोगों को काफी समय से आर्थिक रूप से दबाया जा रहा था, उन्हीं लोगों को सहायता प्रदान करने के कारण भारत सरकार आरक्षण व्यवस्था को लागू कर रही है।

RTPS क्या है ?

Bihar के नागरिकों को सरकार द्वारा दी जाने वाली विभिन्न प्रकार की सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए एक जाति, आय और निवास प्रमाण पत्र प्राप्त करने की आवश्यकता है। विशेष रूप से OBC और ScSt प्रमाण पत्र के लिए सबसे जरूरी दस्तावेज है आमतौर पर, जाति, आय और निवास प्रमाण पत्र राज्य और केंद्र सरकार की योजना और छात्रवृत्ति से पैसा प्राप्त करने के समय की आवश्यकता होती है। RTPS Service Plus Online रिपॉजिटरी में सभी संलग्नक / दस्तावेजों का प्रबंधन और रखरखाव करते हैं और उन्हें सभी सेवाओं में उपयोग करते हैं |

RTPS BIHAR आवेदन का उद्देश्य :-

जैसे कि आप सब जानते है कि आय, जाती निवास प्रमाणपत्र का होना कितना जरूरी है। लोगो को अपना आय, जाती, निवास प्रमाणपत्र बनवाने के लिए सरकारी कार्यालयों में जाना पड़ता था और साथ ही लंबी लाइनों में खड़ा रहना पड़ता था। पर अब ऐसा नहीं होगा क्युकी आज के समय में आप घर बैठे RTPS Bihar जाति, आय, निवासी प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। ऑनलाइन आवेदन करने की सारी जानकारी हमने आपको नीचे बताई है। इसलिए आपसे निवेदन है कि आप इसे ध्यान से पढे ताकि आप भी इन Steps को फॉलो करके अपना RTPS Bihar जाति, आय, निवासी प्रमाण पत्र निकाल सकते है।

EWS सर्टिफिकेट क्या काम होता है?
EWS Certificate General Category के लोगो के लिए बेहद ही जरुरी दस्तावेज है |आपको बता दें कि ews सर्टिफिकेट की शुरुवात सामान्य वर्ग के नागरिकों को आरक्षण प्रदान करने के लिए शुरू की गई है।

देश में आज के समय में सामान्य श्रेणी में आने वाले ऐसे कई लोग हैं जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं और उन सामान्य वर्ग के लोगों को काफी समय से आर्थिक रूप से दबाया जा रहा था, उन्हीं लोगों को सहायता प्रदान करने के कारण भारत सरकार आरक्षण व्यवस्था को लागू कर रही है।

अगर आप सामान्य श्रेणी में आते हैं और आप आर्थिक रूप से संपन्न नहीं है तो आप EWS Certificate के लिए आवेदन कर सकते हैं क्योंकि ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट बनवाने हैं से आप भारत सरकार द्वारा निर्धारित EWS General Category के तहत आ जायेंगे तो इससे आपको किसी भी परीक्षा मैं आवेदन करते समय या किसी योजना के अंतर्गत भारत सरकार द्वारा कुछ प्रतिशत का आरक्षण प्रदान किया जाता है, जिसके बारे में हमने आपको नीचे पोस्ट में बताया है| इसलिए आप EWS Certificate के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए पूरी पोस्ट पढ़ें |

क्या है EWS (Economically Weaker Sections ) प्रमाण पत्र 
आज हम जानेंगे कि ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट क्या होता है? EWS Certificate का फूल फॉर्म Economically Weaker Section है। अगर आप general category से हैं और सरकारी नौकरी और पढ़ाई में 10 percent reservation चाहते हैं तो आपसे EWS Certificate की मांग की जाएगी। दरअसल ये इस बात का proof रहेगा की आप वाकई में Economic weaker section में आते हैं. इससे आपकी annual income के बारे में पता लगता है |

अगर आप भी किसी गरीब परिवार से संबंध रखते हैं या आपके भी आर्थिक स्थिति काफी कमजोर है तो आप EWS Certificate के लिए आवेदन कर सकते हैं | सरकार ने अब आवेदन करने की प्रक्रिया को ऑनलाइन शुरू कर दिया है, इसके माध्यम से आप घर बैठे ही अपने मोबाइल से EWS Certificate Apply Online कर पाएंगे | इस पोस्ट में हमने आपको EWS Certificate In Hindi से जुड़ी सारी जानकारी दी है इसलिए आप इस पोस्ट को पूरा पढ़े |

EWS Certificate कौन बना सकता है?
EWS Certificate के लिए समाज के आर्थिक रूप से कमजोर लोग को आते है। उनके लिए Government ने कुछ EWS Rules बनाए है। जिसकी मदद से पता चलता है कि कौन लोग EWS Category में आ सकते है और उन्हे EWS Reservation मिल सकता है।

EWS Certificate का लाभ सिर्फ उन्हीं लोगों को मिल सकता है जो आर्थिक रूप से कमजोर है। ऐसे लोग जिनकी आर्थिक स्थिति काफी ज्यादा दुर्लभ हैं और वह काफी गरीब परिवार से संबंधित हैं आदि प्रकार के लोगों के लिए यह प्रमाण पत्र बनाया जाता है, जिससे कि उन्हें योजनाओं का लाभ प्रदान किया जा सके और उनकी जीवनी को और सरल बनाया जा सके |

किसे EWS category के अंतर्गत Reservation का लाभ नहीं मिलेगा
  • जिन लोगो के पास 5 एकर या फिर उसके ज्यादा कि जमीन है उन्हे इसका लाभ नहीं मिलेगा।
  • अगर आप जहां रह रहे है वहां की जमीन अगर 1000 वर्ग फुट की हो या फिर उससे ज्यादा हो तो आपको इसका लाभ नहीं मिलेगा।
  • अगर आप अधिसूचित नगर पालिका में रहते है और आपके घर की जगह 100 वर्ग गज या फिर उससे ज्या है तो आपको इसका लाभ नहीं मिलेगा।
  • अगर आपके पास घर के अलावा 2 से 4 फ्लैट्स है या फिर उससे ज्यादा है तो आप इसका लाभ नहीं ले सकते।
EWS Certificate ऑनलाइन आवेदन के लिए पात्रता
  • आवेदक सामान्य श्रेणी के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग से संबंधित होना चाहिए
  • सभी स्रोतों जैसे कृषि, वेतन और व्यवसाय आदि से वार्षिक पारिवारिक आय ₹8 लाख से कम होनी चाहिए।
  • कृषि भूमि 5 एकड़ से कम होनी चाहिए।
  • आवासीय भूमि 100 वर्ग फुट से कम होनी चाहिए।
  • अधिसूचित नगरपालिकाओं में भूखंड 100 वर्ग गज से कम होना चाहिए।
  • अधिसूचित नगरपालिकाओं के अलावा अन्य क्षेत्रों में आवासीय भूखंड 200 वर्ग गज से कम होना चाहिए।
जरूरी Documents

Voter ID

Aadhar Card No

Email ID

Mobile No

Photo (350Kb)

Total Income of Family

आवेदन प्रक्रिया (Apply Online)
  1. सबसे पहले  निचे दिए गए EWS Online Apply के सामने Click here पर click करे .
  2. जो जानकारी मांगी जा रही है उसे सही सही भरकर सबमिट पर क्लिक करे .
  3. फॉर्म भरते समय आपसे फोटो , email ID आधार कार्ड अपलोड करना होता है .
  4. अधिक जानकारी के लिए विडियो देखे .
RTPS Important Links
EWS Online Apply Click Here
New ID Registration Click Here
EWS Certificate application form Click Here
Service Plus Login Click Here
जाति प्रमाण पत्र  Online Apply (Cast Certificate) Apply Now
निवास प्रमाण पत्र Online Apply Apply Now
निवास प्रमाण पत्र  Online Apply कैसे करें ? Watch Video
आय Online Apply Apply Now
Character Certificate Online Apply Click Here
Track Application Status( आवेदन की स्थिति कैसे चेक करे ) Click Here
Caste Certificate Online Status Click Here
Download Certificate (प्रमाण पत्र कैसे डाउनलोड करे) Click Here
स्व प्रमाणित घोषणा पत्र pdf Click Here
New Website RTPS Click Here
Official Website Click Here
Bihar Official Website Click Here

NOTE :

प्रमाण पत्र अप्लाई करने के क्रम में Email ID मागा जाता हैं उसमे अपना email ID जरूर डाले और अपना डाले  आपका प्रमाण पत्र  उसी Email ID पर भेजा जायगा

 Offline आवेदन के लिए PDF Download

जाती प्रमाण पत्र अप्लाई फॉर्म डाउनलोड PDF Download Now
आय प्रमाण पत्र अप्लाई फॉर्म डाउनलोड PDF Download Now
निवास (आवासी ) प्रमाण पत्र अप्लाई फॉर्म डाउनलोड PDF Download Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *