e-Sharm Card Mandhan Pension Scheme 2022 : E-shram Card वालों को मिलेगा मानधन पेंशन योजना के तहत 3000 रुपए प्रति महीने

Resultsgo.In®

e-Sharm Card Mandhan Pension Scheme 2022
Online Apply Process

E-shram कार्ड से हो रहा फायदा :

भारत सरकार द्वारा संचालित e-shram Card योजना उन सभी असंघठित मजदूरों के लिए वरदान साबित हो रही है । हाल ही में इस योजना के तहत सभी असंगठित मजदूरों को e-shram कार्ड बनाने की सलाह सरकार द्वारा दी गई थी

E-shram कार्ड धारकों को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ मिल रहा है । अभी हाल ही में उत्तर प्रदेश के सभी e – shram कार्ड धारकों को रोजगार भत्ता के तहत 500 रुपए सरकार द्वारा उनके बैंक खाते में जमा किया गया ।

क्या है e-shram मानधन पेंशन योजना :

E-shram कार्ड धारकों के लिए एक और नई योजना सरकार द्वारा दी जा रही है । मानधन पेंशन योजना के तहत 3000 रुपए प्रति महीने दिया जाता है। सरकार इस सोच इस योजना को लेकर यह है की बुढ़ापे में कार्ड धारकों को किसी पर आश्रित न रहना पड़े। 60 वर्ष उम्र होने के बाद आपको 3000 रूपए प्रति महीने दिए जाएंगे अगर किसी कारण बस लाभार्थी की मृत्यु हो जाती है तो 1500 रुपए लाभार्थी के पति या पत्नी को दिए जायेंगे ।

 

E-shram मानधन पेंशन योजना के तहत 3000 रुपया लेने के लिए योग्यता
  • अभ्यर्थी असंगठित क्षेत्रो का कामगार श्रमिक होना चाहिए. 
  • असंगठित क्षेत्रो के श्रमिकों की मासिक आय 5000 रूपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. अभ्यर्थी की आयु 8 साल से 40 साल तक होनी चाहिए. 
  • अभ्यर्थी इनकम टैक्स पेयर्स या कर दाता नहीं होना चाहिए. 
  • आवेदक EPFO NPS और  ESIC के अंतर्गत कवर नहीं होना चाहिए. 
  • आवेदक के पास मोबाइल फोन, आधार संख्या होना अनिवार्य है. 
  • योजना के लिए बचत खाता (Saving Account) भी अनिवार्य है.
आवेदन प्रक्रिया
  • सबसे पहले आपको श्रम एवं रोजगार मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट eshram.gov.in को ओपन करना है. 
  • इसके पश्चात्‌ होम पेज पर Register On Mandhan पर क्लिक करना है. 
  • इसके बाद मानधन की ऑफिशियल वेबसाइट mandhan.in खुल जाएगी जिसमें होम पेज पर पर क्लिक करना है. 
  • अब आपके सामने दो विकल्प हैं पहला Self Registration और दूसरा CSC VLE
  • यहां आप खुद अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं और अपने नजदीकी सीएससी केंद्र पर जाकर भी रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. 
  • खुद रजिस्ट्रेशन करने के लिए Self Registration पर क्लिक करें
  • अब अपना मोबाइल नंबर डालकर ओटीपी से वेरीफाई करना है. 
  • इसके बाद एनरोलमेंट के सेक्शन में प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना पर क्लिक करना है. 
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी को सही-सही भरना है. इसके बाद अपनी बैंक डिटेल्स डालेंगे. 
  • फॉर्म सबमिट करने के बाद Mandate Form को प्रिंट कर लेना है और इसे ध्यान से भरना है. इसके बाद इसी पोर्टल पर इसे स्कैन करके अपलोड करना है.

♦Important Link♦

मानधन पेंशन Apply Now Click Here
कैसे Apply करें? Watch Video
E-Sharm Card Online Apply Click Here
पैसा आया की नहीं चेक करें Click Here
Offical Site eshram.gov. in
Telegram Link Click Here
WhatsApp Link Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *