BPSC Bihar Document Correction Notice 2023 : BPSC PRT Document Re-Upload Notice Full Details बिहार (BPSC) प्राथमिक शिक्षक (1-5) के लिए BPSC ने नए सुचना की जारी किया है । जिसमे बताया गया है की दुबारा से Documents को अपने Dashboard पर अपलोड करन होगा । कौन -कौन से Document Upload करने है और किन बातों का ध्यान रखना है इस पोस्ट मे पूरी जानकारी विस्तार से बताई गई है कृपया सभी जानकारी को ध्यान से पढे । जल्दबाजी नए मुसीबतों को जन्म देती है । इसलिए सभी जानकारी को अच्छे से पढे और समझे और अगर कोई सवाल रह जाते है तो नीचे Comment Box में अवश्य लिखे जल्द ही आपको जानकारी इपलब्ध कराई जाएगी । |
Bihar BPSC PRT Teacher Document Re-Upload Notice 2023
(सभी जानकारी को पूरे ध्यान से पढ़ें )
यह Document संबंधित सुचना B.Ed तथा D.El.Ed दोनों अभ्यर्थियों के लिए है ।
विज्ञापन सं ० – 26/2023
|
संबंध मे ० |
बिहार शिक्षक बहाली परीक्षा 2023 |
Result Date |
जल्द प्रकाशित किया जाएगा । |
Document Verification (1-5 Class) |
अभी तिथि घोषित नहीं हुआ है । |
Document Re-Upload Date |
21 से 25 सितंबर 2023 तक |
किसे अपलोड करना है । |
B.Ed तथा D.El.Ed दोनों अभ्यर्थियों को । |
BPSC PRT Teacher Document Re–Upload Notice
क्या है पूरी खबर : #BPSC ने एक ओर नया सुचना जारी किया है जिसमे की प्राथमिक शिक्षक के लिए आवेदन किए हुए अभ्यर्थियों को दोबारा से Document को अपने dashboard पर अपलोड करने को कहा गया है । इसकी पूरी जानकारी हम आपको देने वाले हैं।
Bihar Teacher Vacancy 2023 से जुड़ी सभी छोटी से छोटी तथा बड़ी बड़ी खबरों के लिए आज ही हमारे Telegram चैनल से अवश्य जुड़ें – Click Here
Bihar PRT के लिए जिन छात्रों ने आवेदन कर परीक्षा दिया है उन्हे इस सुचना को समझना अति आवश्यक है । बिहार PRT के आभ्यार्थी जिनका कोई Document गलत अपलोड हो गया है उन्हे अपने डाक्यमेन्ट को सही करके राजपत्रित पदाधिकारी के हस्ताक्षर के साथ दुबारा से अपलोड करना आवश्यक है । यह केवल उन्ही के लिए जरूरी है जिनका Document गलत अपलोड हुआ है । साथ ही ये भी आपको बताते चले की सुचना मे साफ तौर पर यह बताया गया है की अभी भी Bihar Teacher Vacancy 2023 से B.Ed के छात्र बाहर नहीं हुए है। इसलिए यह Document Upload की प्रक्रिया B.Ed तथा D.El.Ed सभी के लिए राखी गई है ।
|
Bihar PRT कौन से Document गलत अपलोड हुआ है कैसे जाने ?
Bihar PRT कौन से Document गलत अपलोड हुआ है यह जानने के लिए आपको अपने User ID और Password के मदद से लॉगिन करके Dashboard पर जाए तथा दिख रहे सभी Document डाउनलोड कर देखे और अगर किसी भी तरीके से अगर Document गलत दिख रहा है तो उसे फिर से सही करके राजपत्रित पदाधिकारी के हस्ताक्षर के साथ दुबारा से अपलोड करें ।
Document मे किस – किस तरह की गलती होने पर दुबारा अपलोड काराना हैं ?
Bihar PRT Teacher के लिए Upload किए गए डाक्यमेन्ट मे कई तरह की गलती हो सकती है जैसे :
- Document सही तरीके से साफ साफ (Clear -Readable) नहीं दिख रहा हो यानि पूरी जानकारी दिखाई न दे रही हो ।
- अगर किस और Document के स्थान पर कोई Document Upload हो गया हो ।
- अगर Document पर किसी प्रकार का Signature छूट गया हो ।
- किसी दूसरे का Document Upload हो गया हो ।
- इत्यादि , इस तरह के किसी भी त्रुटि को सुधार करने का यह आखिरी मौका दिया गया है ।
|
Document कैसे Upload करे ?
- सबसे पहले अपने Document की त्रुटि को सुधार कर उसकी छायापर्ती (Photo Copy) करा लें।
- अपने सही कराए हुए Document की Original तथा Photo Copy के साथ राजपत्रित पदाधिकारी के हस्ताक्षर कराए ।
- राजपत्रित पदाधिकारी के हस्ताक्षर (Signature) , मुहर (Stamp) कराने जरूरी हैं ।
Q. राजपत्रित पदाधिकारी कौन होता है ?
राजपत्रित पदाधिकारी के तौर पे आप अपने नजदीकी High School के Head Master से अपने Document के Photo Copy पर हस्ताक्षर (Signature) , मुहर (Stamp) कराने हैं ।
महत्वपुर्ण :
- Head Master से Singature कराने के बाद उनका( Name , School Name, पद का Name , Moblie Number) एक अलग सादे कागज पर अवश्य लिखवा लें ।
- Head Master के पास अपना सभी Document की Original Document,उसकी Photo Copy ,और Official Letter लेकर जाएं ।
|

|
Official Letter |
Download Now |
Login Dashboard |
Log in |
New Bihar Teacher Vacancy |
Click Here |
Official Website |
Click Here |
Join Telegram |
Click Here |
Join WhatsApp Group |
Click Here |
Youtube |
Subscribe |