Birth Certificate Online Apply new Process 2022 | जन्म प्रमाण पत्र कैसे बनवाएं ऑनलाइन सिर्फ 2 मिनट में |

ResultsGo.In®

 

Post Info

जन्म प्रमाण पत्र कैसे बनवाएं ऑनलाइन सिर्फ 2 मिनट में | जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन 2022| Birth Certificate Kaise Banaye | डाउनलोड प्रमाण पत्र :Birth Certificate Online Apply , Status Check & Download ….

Birth Certificate Kaise Banaye

(Birth Certificate Online Apply , Status Check & Download Process)

Post Name Birth Certificate Online Apply Process Details 2022
Post Date 17/08/2022
Apply Mode Online 
Download Mode Online 
Time Duration NA
Service By Bihar RTPS
Post Info. By Resultsgo.in®
Notice
 आज हम आपको बिलकुल Simple तरीके से बताएंगे कि घर बैठे जन्म
प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन कैसे करते है, और इसमें आपको कोई OTP देने या ब्लॉक जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, आपका
प्रमाण पत्र घर बैठे मिल जायगा। पोस्ट को पूरा पढ़े और ध्यान से पढ़े एक भी Step को miss न करे।

जन्म प्रमाण पत्र नई प्रक्रिया :-

 

Birth Certificate : अपना जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन करने हेतु आप सभी के पास जरूरी कागजात होना अनिवार्य है जिस कागजात के माध्यम से आप लोग जन्म प्रमाण पत्र को बड़े ही आसान तरीके से ऑनलाइन बना सकते हैं Birth Certificate Kaise Banaye 2022 की पूरी प्रक्रिया इस प्रकार से है.

जन्म प्रमाण पत्र क्या है

 

Birth certificate kaise banaye Rajasthan : आप सभी को बता दें अगर आप लोग ऑफलाइन जन्म प्रमाण पत्र बनवाते हैं लेकिन वह भी ऑनलाइन ही होता है तो आप सभी को अगर जन्म प्रमाण पत्र बनवाना है. जिसके लिए आप सभी काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं तो आप सभी को बता दें कि Birth Certificate Kaise Banaye 2022 के लिए आप सभी को जरूरी कागजात आपके पास आधार कार्ड अगर बच्चे का है तो कोई बात नहीं अगर जिसका बनाना है उसका आधार कार्ड है तो.

नहीं तो बच्चे के माता-पिता का आधार कार्ड होना अनिवार्य है और अगर आप ब्लॉक के माध्यम से यह बनवाते हैं तो आपको एक एफिडेविट देना पड़ेगा लेकिन वही आप अगर खुद से ऑनलाइन करते हैं तो कोई भी एफिडेविट देने की आवश्यकता नहीं है Birth Certificate Kaise Banaye 2022 के लिए आप सभी को नीचे संपूर्ण जानकारी दी गई है कैसे ऑनलाइन करेंगे आप सभी को बता दें कि जन्म प्रमाण पत्र मुख्यतः दो तरीकों से बनते हैं जो की निम्न प्रकार से है.

 

 

जन्म प्रमाण पत्र कितने तरीकों से बनता है

 

Birth Certificate Kaise Banta hai : आप सभी को बताते चलें कि जितने भी लोग जन्म प्रमाण पत्र बनवाना चाहते हैं वे लोग जन्म प्रमाण पत्र दो तरीके से बना सकते हैं पहला तरीका है कि आप सभी अपने जन्म प्रमाण पत्र को अपने ब्लॉग के माध्यम से बनवा सकते हैं वही आप सभी अपने जन्म प्रमाण पत्र को एक और तरीका है जो कि आप अपने हॉस्पिटल नियर मी सदर हॉस्पिटल से भी बोलकर आसानी से बनवा सकते हैं.

 

Birth Certificate कैसे बनाएं

अगर आप भी जन्म प्रमाण पत्र बनाना चाहते हैं तो आप सभी को बता दें कि जन्म प्रमाण पत्र बनाने के लिए आपकी उम्र कम से कम एक ही दिन और ज्यादा से ज्यादा जितना भी हो सके उतना और सभी लोगों का जन्म प्रमाण पत्र बनाया जा सकता है. जन्म प्रमाण पत्र बनाने के लिए आप सभी को Crsorgi की ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से अपने जन्म प्रमाण पत्र को बना सकते हैं.
जरूरी Documents

आधार कार्ड

एफिडेविट

Email ID

Phone number

आवेदन प्रक्रिया (Apply Online)
  1. जन्म प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट https://crsorgi.gov.in/web/index.php/auth/login पर जाएं.
  2. इसके बाद आपको अपनी यूजर आईडी पासवर्ड से लॉगिन करना है.
  3. लॉग इन करने के बाद आप सभी को नई जन्मतिथि ऑनलाइन अप्लाई ऑप्शन पर क्लिक करना है.
  4. ऑनलाइन ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज देखने को मिलेगा.
  5. अब इसमें मांगी जाने वाली सारी जानकारी को ध्यानपूर्वक भरें.
  6. इसके पश्चात आपको सबमिट ऑप्शन पर क्लिक करना है.
  7. सबमिट करने के बाद आपके सामने एक नया रिसिप्ट देखने को मिलेगा जिसे आप डाउनलोड या प्रिंट करके रख सकते हैं.
  8. अधिक जानकारी के लिए विडियो देखे .
RTPS Important Links
Apply Online Click Here
Service Plus Login Click Here
जाति प्रमाण पत्र  Online Apply (Cast Certificate) Apply Now
निवास प्रमाण पत्र Online Apply Apply Now
निवास प्रमाण पत्र  Online Apply कैसे करें ? Watch Video
आय Online Apply Apply Now
Character Certificate Online Apply Click Here
Track Application Status( आवेदन की स्थिति कैसे चेक करे ) Click Here
Caste Certificate Online Status Click Here
Download Certificate (प्रमाण पत्र कैसे डाउनलोड करे) Click Here
स्व प्रमाणित घोषणा पत्र pdf Click Here
New Website RTPS Click Here
Official Website Click Here
Bihar Official Website Click Here

NOTE :

प्रमाण पत्र अप्लाई करने के क्रम में Email ID मागा जाता हैं उसमे अपना email ID जरूर डाले और अपना डाले  आपका प्रमाण पत्र  उसी Email ID पर भेजा जायगा

 Offline आवेदन के लिए PDF Download

जाती प्रमाण पत्र अप्लाई फॉर्म डाउनलोड PDF Download Now
आय प्रमाण पत्र अप्लाई फॉर्म डाउनलोड PDF Download Now
निवास (आवासी ) प्रमाण पत्र अप्लाई फॉर्म डाउनलोड PDF Download Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *