Bihar Security Guard & Supervisor Vacancy 2022 10 वीं पास अभ्यर्थियों के लिए नौकरी का सुनहरा अवसर सीधी भर्ती वेतन 20,000+

ResultsGo.In®

Bihar Security Guard & Supervisors Vacancy 2022

Total Post – 560

( Bihar Security Guard Supervisors Recruitment Details & Form Apply )

www.resultsgo.in®
Post Name Bihar Security Guard Vacancy 2022
Post Update 28/08/2022
Date Begin 22/08/2022
Last Date 14/10/2022
Apply Mode Offline
Application Fee 350 (Selection के बाद देना है)

Age Limit (आयु सीमा)
  • इस भर्ती के लिए आयु सीमा 21 से 35 वर्ष रखी गई है।
  • आयु में छुट – मानदंड के तहत
Educational Qualification
Post Name Seat Qualification
Security Guard 480 10th Pass
Supervisor 80 12th Pass
Selection Process
  • PET ( physical Eligibility Test) only
  • Documents Verification
  • Medical Test
Documents
  • Aadhar Card
  • Marksheet
  • Passport size photograph
  • Signature
Physical Eligibility
  • Security Guard –

Height167.5 CM Weight – 56-90 KG

  • Supervisor –

Height170 CM Weight56-90 KG

  • Flying Team

Height – 162 CM Weight – 56-85 KG

यहां से देखेंअधिक जानकारी

नौकरी के दौरान मिलने वाली सुविधाए
  • स्थायी नौकरी – प्रशिक्षण उपरांत प्रार्थी को 65 वर्ष की उम्र तक स्थायी नौकरी देने का प्रावधान होता है वेतन वृद्धि :- वार्षिक अथवा समय-समय पर वेतन में बढ़ोतरी
  • प्रमोशन – सालाना या परफॉरमेंस के आधार पर प्रमोशन का अवसर
  • बोनस – कर्मचारियों को वार्षिक अथवा अर्धवार्षिक बोनस का अवसर
  • पेंशन योजना – लगातार 10 वर्षो की सेवा होने पर सरकारी पेंशन तथा आकस्मिक दुर्घटना पर विधवा पेंशन माता-पिता पत्नी एवं बच्चो को देय होगा है।
  • ग्रेच्युटी – कर्मी को रिटायमेंट अथवा कम से कम 5 साल तक नियमित नौकरी करने के पश्चात् ग्रेच्युटी अधिनियम के अनुसार एक मुश्त रकम भुगतान
  • प्रोविडेंट फंड – कर्मी के वेतन से 12 प्रतिशत एवं उनकी ही राशी कंपनी के तरफ से कर्मी के अकाउंट में प्रतिमाह जमा होता है, जो रिटार्यमेंट के समय लाखो में देय होगा है | मेडिकल सुविधा, सेवा प्रावधान, लोन की सुविधा, बच्चो की पढाई सरकारी पेंशन, विधवा पेंशन, PF, मेडिकल सुविधा, ग्रेच्युटी, प्रमोशन, मेस एवं मुफ्त आवास | मेधावी बच्चो को प्रतियोगिता के आधार पर चयन कर राष्ट्रिय स्तर के “द इन्डियन पब्लिक स्कूल” देहरादून में शिक्षा की व्यवस्था

 

 Security Guard Vacancy 2022 आवेदन कैसे करें 

बिहार सुरक्षा गार्ड भर्ती 2022 के लिए आवेदन ऑफलाइन माध्यम में स्वीकार किए जा रहे हैं। आवेदक को आवेदन हेतु अपने शैक्षणिक प्रमाणपत्रों की फोटो कॉपी एवं अपनी फोटो के साथ प्रखंड स्तर पर आयोजित नियोजन कैंप में जाकर आवेदन करना होगा। अलग-अलग प्रखंडों में अलग-अलग तिथि पर नियोजन कैंप का आयोजन किया जा रहा है। तिथि अनुसार अलग प्रखंडों में आयोजित होने वाले नियोजन कैंप की जानकारी हमने ऊपर टेबल में उपलब्ध कराई है। विभिन्न प्रखंडों में आयोजित होने वाले नियोजन कैंप में जाकर अभ्यार्थी सुरक्षा गार्ड एवं सुरक्षा सुपरवाइजर के पदों पर भर्ती हेतु आवेदन कर सकते हैं।

Important Links
Vacancy Notice Click Here
Official Website Click Here
Official Notification Click Here
Telegram Group Click Here
WhatsApp Group Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *