Bihar Ration Card Online Apply Process 2022 :बिहार राशन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें, बिहार नया राशन कार्ड ऑनलाइन कैसे बनाएं

ResultsGo.In®

Post Info.: बिहार राशन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें, बिहार नया राशन कार्ड ऑनलाइन कैसे बनाएं epds bihar, Apply New Ration Card Bihar , Bihar Ration Card Online Apply In Hindi , New Ration Card Online Apply Bihar , Download Bihar Ration Card Online

Bihar Ration Card Bihar (epds) Apply New Ration process
Apply Now

Post Name Bihar Ration Card Online Apply
Post Update 27/03/2022
Apply Mode Online
Managed By Bihar EPDS
Date Begin Link Active

Bihar Ration Card Online Apply

बिहार वासियों को जिस चीज का इंतजार था राज्य सरकार के द्वारा वह सर्विस शुरू कर दी गई है , जी हां अब आप बिहार में भी ऑनलाइन के माध्यम से राशन कार्ड बनवाने के लिए खुद से आवेदन कर सकते हैं , साथ ही इस नए पोर्टल की बदौलत आप राशन कार्ड संबंधित सारे काम , जैसे कि नया राशन कार्ड आवेदन, राशन कार्ड संशोधन, राशन कार्ड डाउनलोड, राशन कार्ड में परिवार के सदस्य का नाम जोड़ना, राशन कार्ड में से परिवार के सदस्य का नाम हटाना तथा राशन कार्ड सरेंडर करना , इत्यादि जैसे काम कर सकते हैं ।

 

ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि इस नए पोर्टल का प्रयोग कर आप Bihar Ration Card Online Apply कैसे कर सकते हैं साथ ही राशन कार्ड संबंधित सारी ऑनलाइन सर्विस का लाभ कैसे ले सकते हैं । बिहार राशन कार्ड संबंधित सारी जानकारी और हर एक प्रक्रिया के बारे में जानने के लिए आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें ।

कौन लोग बनवा सकते हैं राशन कार्ड ?

राज्य के जो इच्छुक लाभार्थी हैं जिनका अब तक राशन कार्ड बना हुआ नहीं है उन लोगों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है राज्य सरकार द्वारा इस कोरोनावायरस देखते हुए Ration Card Online Apply करने की प्रक्रिया के साथ-साथ epds bihar New Ration Card Online Apply बनाने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है , ऐसे में अब आप बिहार सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना New Ration Card Online Apply हेतु आवेदन कर सकते हैं ।

 

बिहार सरकार के द्वारा यह सुविधा कोरोना काल को देखकर शुरू की गई है , ताकि जरूरतमंद और पात्र लाभार्थियों को सरकारी दफ्तरों एवं RTPS Counter का चक्कर इस कोरोना काल में न लगाना पड़े और वह घर बैठे ऑनलाइन के माध्यम से अपना epds bihar Ration card Apply करने के लिए आवेदन दे सके । यह भी बता दे कि आप इस नए पोर्टल से epds bihar Ration card online Apply करने के साथ-साथ राशन संबंधित सारे काम ऑनलाइन ही कर सकते हैं और इन सभी काम को करने के लिए आपको किसी दफ्तर, ब्लॉक या आरटीपीएस काउंटर पर जाने की आवश्यकता भी नहीं होगी ।

Types Of Ration Card In Bihar

बिहार में राशन कार्ड मुख्य रूप से तीन प्रकार के होते हैं, और यह अलग-अलग श्रेणी के लोगों को वितरित किया जाता है , जो निम्नलिखित हैं :-

 

APL Ration Card Bihar :- इसका पूरा नाम Above Poverty Line है जो गरीबी रेखा से ऊपर आने वाले परिवारों को दिया जाता है , इस तरह के राशन कार्ड का रंग केसरिया रंग का होता है ।

BPL Ration Card Bihar :- इसका पूरा नाम Below Poverty Line है जो गरीबी रेखा से नीचे गुजर-बसर करने वाले परिवारों को जारी किया जाता है और इस प्रकार के राशन कार्ड का रंग गुलाबी या फिर लाल रंग का होता है ।

AAY Ration Card Bihar :- इसका पूरा नाम Antyodaya Ration Card है जो आर्थिक रूप से कमजोर बहुत पिछड़े वर्ग को दिया जाता है और इस प्रकार के राशन कार्ड का रंग पीले रंग का होता है ।

EPDS Bihar Ration Card 2022

बिहार के लोगों को इस EPDS Bihar Ration Card के जरिए राज्य सरकार के द्वारा कम कीमत यानी सब्सिडी पर पात्र लाभार्थी को गेहूं, चावल, केरोसिन, चीनी ( Weight, Rice, Kerosene, Sugar ) उपलब्ध करवाए जाते हैं । जो पात्र लाभार्थी अपने संबंधित डीलर की दुकान पर जाकर जिसे राशन सब्सिडी दुकान भी कहा जाता है वहां जाकर अपने हिस्से की सामग्री सब्सिडी वाली कीमतों को अदा कर ले सकते हैं । साथ ही One Nation One Ration Card Scheme के अंतर्गत पात्र लाभार्थी अपना राशन गांव की किसी भी डीलर से ले सकते हैं और अगर वह दूसरे राज्य में जाते हैं तो वहां अपना सब्सिडी का राशन स्टेट माइग्रेशन की प्रक्रिया को अपनाकर आसानी से प्राप्त कर सकते हैं ।

 

Ration Card Bihar 2022 के उद्देश्य

जैसा आप सभी जानते हैं पहले राशन कार्ड बनाने के लिए राज्य के पात्र लाभार्थियों को सरकारी दफ्तरों एवं आरटीपीएस काउंटर का चक्कर बार-बार लगाना पड़ता था जो काफी समय लेने वाली प्रक्रिया थी, साथ ही पूरे देश में कोरोनावायरस महामारी की वजह से बाहर आना जाना भी अच्छा नहीं है इन सभी समस्या को देखते हुए राज्य सरकार ने Bihar Ration Card Online Apply करने की प्रक्रिया शुरू कर दी हैं जिसके माध्यम से अब आप लोगों को सरकारी दफ्तर, ग्राम पंचायत, ब्लॉक , आरटीपीएस काउंटर इत्यादि का चक्कर नहीं लगाना होगा एवं वह अपना epds bihar Ration card Online Apply आसानी से कर सकेंगे । साथ ही राशन कार्ड बन जाने के बाद नागरिकों को रियायती दरों पर खाद्य पदार्थ जैसे कि चीनी, चावल, गेहूं ,केरोसिन इत्यादि भी राशन डीलर के माध्यम से उपलब्ध कराया जाएगा जिससे उनका जीवन यापन आसानी से और सफलतापूर्वक हो सकेगा ।

आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज
  • बैंक खाते का पासबुक
  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • आय प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो ( परिवार के सभी सदस्यों का फोटो एक कॉपी पर )
ऑनलाईन आवेदन प्रक्रिया
  • सबसे पहले epds.bihar.gov.in पर जाएं
  • अब होमपेज पर “Apply for Online RC” के ऑप्शन पर क्लिक करें |
  • इसके बाद “To Register Click Here” के ऑप्शन पर क्लिक करें |
  • अब अपना Applicant Name, Email ID, Mobile Number और Captcha डालने के बाद “Get OTP” के ऑप्शन पर क्लिक करें |
  • अब आपको OTP डालने के बाद “Validate OTP” के ऑप्शन पर क्लिक करें |
  • इसके बाद, आपको Aadhar Number, Select District, और Pincode डालने के बाद पासवर्ड बनाये और Register के बटन पर क्लिक करें |
  • Register बटन पर क्लिक करने के बाद आपको Login ID दिख जायेगा जिसे आप लिख कर रख सकते है |
  • अब आपको Login के ऑप्शन पर वापस आ जाना है और Login ID और Password की मदद से लॉगिन कर ले |
  • लॉगिन करने के बाद, आपके सामने एप्लीकेशन फॉर्म खुल जायेगा जहाँ आपको सभी जानकारी बिलकुल अच्छे से भरना है और मांगे गए डॉक्यूमेंट को सबमिट कर दें |
  • एप्लीकेशन फॉर्म पूरी तरह अच्छे से भरने के बाद, अंत में एप्लीकेशन का प्रिंट आउट जरूर ले कर रख ले
Important Links
Apply Online for Ration Card Registration || Login
Check Ration Card Status Click Here
Download User Manual Download
Official Website Click Here
Join Telegram Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *