Bihar Niyojit Teacher Eligibility Exam Form 2024 : बिहार नियोजित शिक्षक सक्षमता परीक्षा Form की सभी जानकारी देखें

Bihar Niyojit Teacher Eligibility Exam Form 2024

Bihar Niyojit Teacher Eligibility Exam Form 2024

Bihar Niyojit Teacher Eligibility Exam Form 2024 : बिहार मे नियोजित शिक्षकों की सक्षमता परीक्षा होने वाली है । जो भी बिहार मे नियोजित शिक्षक कार्यरत है उन्हे अब राज्यकर्मी की दर्जा लेने के लिए सरकार के द्वारा नियोजित सक्षमता परीक्षा को पास करना अति आवश्यक है ।

Bihar नियोजित शिक्षक समकक्षता परीक्षा 2024 इस पोस्ट मे दी गई है । Bihar नियोजित शिक्षक समकक्षता परीक्षा 2024 Form कैसे भरना है ? Bihar नियोजित शिक्षक समकक्षता परीक्षा 2024 Cut  Off कितना होगा । Bihar नियोजित शिक्षक समकक्षता परीक्षा 2024 मे कौन कौन विषय की परीक्षा होगी । Bihar नियोजित शिक्षक समकक्षता परीक्षा 2024 Syllabus  को लेकर सारी जानकारी कर दिया गया है ।

Bihar Niyojit Teacher Eligibility Exam Form 2024

नियोजित शिक्षक सक्षमता परीक्षा 2024 

(Bihar Teacher Eligibility Exam Form Details)

WWW.RESULTSGO.IN
Post Name नियोजित शिक्षक सक्षमता परीक्षा Form 2024
Post Update 25/01/2024
Category Exam Form
Status Available Soon
Form Apply Start 01.01. 2024
Apply  Last Date 15.02.2024 
Apllication Fee  1100 /- (सभी वर्ग के लिए)
Conduct By बिहार विद्यालय परीक्षा समिति , पटना
Home resultsgo.in

Bihar नियोजित शिक्षक सक्षमता परीक्षा 2024 Full Details :-

Bihar Niyojit Teacher Eligibility Exam Form 2024

बिहार विद्यालय विशिष्ट शिक्षक नियमावली, 2023 के नियम-4 के परिप्रेक्ष्य में स्थानीय निकाय के शिक्षकों की सक्षमता परीक्षा, 2024 के आयोजन एवं उक्त परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु आवेदन पत्र भरे जाने के संबंध में आवश्यक सूचना । 

बिहार विद्यालय विशिष्ट शिक्षक नियमावली, 2023 के नियम-4 के आलोक में राज्य में कार्यरत स्थानीय निकाय शिक्षकों की सक्षमता परीक्षा ली जानी है। इस नियमावली के तहत स्थानीय निकाय द्वारा नियुक्त सभी शिक्षकों को सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण करना आवश्यक है तथा सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण होने एवं ऐसी सक्षमता परीक्षा के उपरांत आवंटित विद्यालय में योगदान के पश्चात् वे “विशिष्ट शिक्षक” कहलाएँगे

सक्षमता परीक्षा उत्तीर्णता के उपरांत आवंटित विद्यालय में योगदान करने की तिथि से इनका जिलास्तरीय एकल संवर्ग होगा। तत्संबंधी शिक्षा विभागीय अधिसूचना ज्ञापांक-11/नियमावली 01-02/2023 (अंश-2)-135, दिनांक 15.01.2024 के माध्यम से प्राप्त निर्देश एवं विभागीय पत्रांक 09/बि०वि०प०स०-03/2024-139, दिनांक 23.01.2024 के माध्यम से प्राप्त मार्गदर्शिका के आलोक में स्थानीय निकाय शिक्षकों की प्रथम सक्षमता परीक्षा, 2024 हेतु ऑनलाइन माध्यम से दिनांक 01.02.2024 से दिनांक 15.02.2024 तक की अवधि में आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाते हैं।

Bihar Niyojit Teacher Eligibility Exam Date 2024 – 

Bihar नियोजित शिक्षक सक्षमता परीक्षा 2024 के Exam को फरवरी 2024 के तीसरे सप्ताह मे कराने की सुचना जारी आधिकारिक सुचना मे दी गई है । हालांकि यह ध्यान देने वाली बात यह है की Bihar नियोजित शिक्षक सक्षमता परीक्षा 2024 के परीक्षा की कोई निर्धारित तिथि का जिक्र नहीं किया गया है और साथ मे यह भी लिखा गया है की Bihar नियोजित शिक्षक सक्षमता परीक्षा 2024 के परीक्षा तिथि मे अगर बदलाव होता है तो समाचार पत्रों और आधिकारिक अधिसूचना के द्वारा सूचित किया जाएगा । अभी यह मान कर चलना चाहिए की Bihar नियोजित शिक्षक सक्षमता परीक्षा 2024 फ़रवरी में ही कराई जाएगी । 

Bihar Niyojit Teacher Exam Pattern 2024 : क्या होगा परीक्षा पद्धति 

Bihar नियोजित शिक्षक सक्षमता परीक्षा 2024 की परीक्षा पद्धति (Exam Pattern) BPSC Teacher Exam के समकक्ष ही होगी । परीक्षा मे कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे और सभी प्रश्नों के लिए 1 अंक निर्धारित है । परीक्षा के लिए 2.30 घंटे की समय सीमा निर्धारित की गई है ।

कुल प्रश्न  कुल अंक  समय अवधि 
80+40+30= 150 150 2.30 घंटे

Bihar नियोजित शिक्षक सक्षमता परीक्षा 2024 मे किसी भी तरह की Negative मार्किंग नहीं है । किन्तु Normalization के समय जो शिक्षक काम गलत प्रश्नों को किए रहेंगे उन्हे पहले वरीयता दी जाएगी ।

Bihar Niyojit Teacher Exam Pattern 2024
Bihar Niyojit Teacher Exam Pattern 2024

Bihar Niyojit Teacher Eligibility Exam Passing Marks 2024 – 

सरकारी योजनाओ तथा नौकरियों की सुचना दी जाती है।  अगर आप हमारे द्वारा दी गयी जानकारियों से संतुष्ट है तो Telegram Group में जरूर जुड़ें।

WhatsApp Group में अभी जुड़ें  Join
Telegram Group  में अभी जुड़ें  Join 
 YouTube पर जानकारी के लिए सब्सक्राइब करें  SUBSCRIBE

Bihar Niyojit Teacher Exam Syllabus 2024

Bihar Niyojit Teacher Eligibility Exam Form 2024 New Update

Bihar Niyojit Teacher Eligibility Exam Form 2024  को लेकर नई मिली जानकारी के अनुसार ताजा Update यह है की Bihar Niyojit Teacher Exam 2024 के लिए जल्द ही Online आवेदन शुरू किया जाएगा ।Bihar नियोजित शिक्षक सक्षमता परीक्षा 2024– फ़रवरी और मार्च 2024 के बीच होने की संभवना काफी है । 

How To Apply Bihar Niyojit Teacher Eligibility Exam Form 2024( बिहार नियोजित शिक्षक सक्षमता परीक्षा फॉर्म कैसे भरे )

Bihar Niyojit Teacher Eligibility Exam Form 2024 कैसे Apply  करना है इसकी पूरी जानकारी नीचे Step By Step दिया गया है उमीद है इससे Bihar Niyojit Teacher Eligibility Exam Form 2024 Apply  करने मे काफी आसानी होगी । Bihar Niyojit Teacher Eligibility Exam Form 2024 को Apply करना काफी आसान है । यहाँ दिए गए Step को Follow करके आप आसानी से Apply  कर सकेंगे।

परीक्षा आवेदन-पत्र समिति के वेबसाईट पर भरने की विस्तृत विधि निम्नवत् है :

  • (Step-1 Registration) प्रथम बार में अभ्यर्थी “Register New Candidate” पर क्लिक करें। तत्पश्चात् Initial Registration का पेज खुलेगा। रजिस्ट्रेशन पेज पर आवेदक अपनी संबंधित सूचनाएँ भरेंगे एवं Register बटन पर क्लिक करेंगे। Register करने के पश्चात् आवेदक को उसके पंजीकृत मोबाईल पर SMS के माध्यम से OTP भेजा जायेगा। OTP डाल कर Registration की प्रक्रिया को पूर्ण करेंगे। User ID आवेदक का पंजीकृत मोबाईल नम्बर रहेगा। जिसका उपयोग कर Login कर सकेंगे।
  • (Step -Form Fill Up) अपने Registred Mobile No एवं Password के सहयोग से पोर्टल के मुख्य पेज पर Login कर सकेंगे। Login करने पर आवेदन-पत्र का पेज खुलेगा। आवेदन पत्र में कुछ बॉक्स पूर्व से भरे होंगे, जिसे आवेदक द्वारा रजिस्ट्रेशन के समय भरा गया था। उस पेज पर अभ्यर्थी अपना व्यक्तिगत एवं शैक्षणिक विवरण भरेंगे।
  • (Step – Payment) आवेदन पत्र भरने के उपरांत Make Payment का Options खुल जाएगा। तत्पश्चात् Select Payment Gateway में से किसी एक Payment Gateway को Select कर भुगतान करना सुनिश्चित करेंगे।
  • (Step -Upload Document) रंगीन फोटोग्राफ एवं हस्ताक्षर अभ्यर्थी के फोटोग्राफ का स्कैन किया हुआ Upload करें । 
Bihar Niyojit Teacher Eligibility Exam Form 2024 के लिए जरूरी Document 
Bihar Niyojit Teacher Eligibility Exam Form 2024 आवेदन के लिए जिन जरूरी कागजातों की जरूरत पड़ेगी उनकी लिस्ट निम्न हैं । 

a) मैट्रिक (10th) का प्रमाण पत्र(Certificate) एवं अंक पत्र (Marksheet)

b) इंटर (12th) का प्रमाण पत्र(Certificate) एवं अंक पत्र (Marksheet)

c) स्नातक का प्रमाण पत्र (Certificate) एवं अंक पत्र (Marksheet)

d) स्नातकोत्तर का प्रमाण पत्र (Certificate) एवं अंक पत्र (Marksheet)

e ) बी.एड./डी.एल.एड./बी.लिब. / अन्य प्रशैक्षणिक का प्रमाण पत्र (Certificate)  एवं अंक पत्र (Marksheet)

f) आरक्षित श्रेणी के आवेदकों के लिए सक्षम प्राधिकार द्वारा निर्गत जाति प्रमाण पत्र

g) आधार कार्ड,

h) TET/CTET/STET उत्तीर्णता प्रमाण पत्र

i) नियोजन इकाई द्वारा जारी नियुक्ति पत्र 

j) दिव्यांग आवेदकों के लिए सक्षम प्राधिकार द्वारा निर्गत प्रमाण पत्र।

ध्यान रखने योग्य ↵

      • Form को सावधानी पूर्वक और सही सही भरे । 
    •  
      • Document Upload करते समय ध्यान रखे की जिस Document को अपलोड कर रहे है वो सही हो उसके स्थान पर कोई दूसरा नहीं । 
      • Photograph Clear और फिलहाल का हो और White बैकग्राउंड वाला हो । (Size : 20-100 kb)
    •  
      • Signature बड़े अक्षरों मे नहीं करना है । English मे और Runnig Hand Writing मे करना है । (Size : 10-50 kb)
      • आवेदन तब तक पूरा नहीं मन जाएगा जब तक आप Payment नहीं कर देते । Payment नहीं किया हुआ आवेदन Form रद्द कर दिया जाएगा ।  

अधिक जानकारी हेतु अधिसूचना जरूर देखें

Imporant Links
Download Result Click Here 
Apply Online  Click Here 
Download Answer key Click Here
Exam Notice Download 
Admit Card Click Here 
Find Registration Number Click Here
Download Admit Card Notice Click Here
Check Exam City Phase -1 Click Here
Exam City और Date कैसे चेक करें Click Here
Exam Schedule Official Notice Click Here
Application Modification Click Here
Official New Notice  Click Here
Exam Start   17 Dec 2023
Official Exam Notice  Click Here
Join Telegram Click Here
Join WhatsApp Click Here