Bihar Mukhyamantri Protsahan Yojana 2022

ResultsGo.In®

Bihar Mukhyamantri Protsahan Yojana
2021 में  पास होने वाले सभी छात्रों (लड़का /लड़की) को दी जायेगी 10,000 रुपए 
योजना का नाम मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना
विभाग e-कल्याण विभाग
Apply Mode Online
लाभार्थी प्रथम/द्वितीय श्रेणी से 10वीं उत्तीर्ण 
Last Date 31/01/2022
Application Fee 0/-

 

Bihar सरकार हर साल 10 वीं की परीक्षा प्रथम तथा द्वितीय चरण से उत्रीर्ण विद्यार्थियों को प्रोत्साहन राशि प्रदान करती है। मुख्यमंत्री श्री नीतीश जी द्वारा चलाई गई इस योजना का लाभ हर साल लाखों विद्यार्थियों को मिलता है। इस योजना के तहत प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण (First Division) विद्यार्थियों को 10,000 द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण (Second Division) विद्यार्थियों को 8,000 रुपए की प्रोत्साहन राशि प्रदान किया जाता है। 

 

ऐसे ले योजना का लाभ :  योजना का लाभ लेने हेतु नीचे दिए लिंक से ऑनलाइन आवेदन करने है । आवेदन प्रक्रिया एकदम साधारण रखी गई है। आप खुद से भी आवेदन कर सकते है या फिर अपने नजदीकी किसी Online सेंटर से भी अपना आवेदन करा सकते हैं। आवेदन बिलकुल मुफ्त रखा गया है । 

 

आवेदन के लिए जरूरी कागजात
  • Class 10th Registration No (वर्ग 10 का पंजीयन संख्या)
  • 10th Marks Sheet (क्लास 10 का अंक पत्र)
  • Aadhaar Card (आधार कार्ड)
  • Bank Account Details (बैंक खाता संख्या)
  • Mobile Number (मोबाइल नंबर)
  • Income Certificate (आय प्रमाण पत्र)
  • Email ID (इमेल आइ० डी ०)

ध्यान रखने योग्य बातें : 

  1. विद्यार्थी 2021 में 10वीं प्रथम या द्वितीय श्रेणी से पास होना चाहिए।
  2. विद्यार्थी बिहार का मूल निवासी होना चाहिए।
  3. विद्यार्थी के घर का आय 1.5 लाख से कम होना चाहिए।

 

Important Link

Online Apply Click Here
Login Click Here
District wise Name List Click Here
Status Check Click Here
Important Guidelines Click Here
Official Website Click Here
Scholarship Group Join

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *