BIHAR Labour Card Online Registration 2022 : घर बैठे बनाए अपना labour Card यह विधि सबसे आसान

ResultsGo.In®

Bihar Labour Card Registration 2022

(Bihar Labour Card Registration 2022 Bihar Building & Other Construction Workers Welfare Board)

 

योजना का नाम Online Labour Card Registration 2022
शुरू करने वाले श्रम विभाग 
किनके लिए है योजना केवल बिहार के लोग
विभाग श्रम संसाधन विभाग
उद्देश्य सरकार द्वारा निर्माण श्रमिकों के लिए विशेष श्रम कानूनों की आवश्यकता महसूस करते
आवेदन प्रक्रिया Online

Bihar Labour Card Registration 2022 Bihar Building & Other Construction Workers Welfare Board 

 

सरकार द्वारा निर्माण श्रमिकों के लिए विशेष श्रम कानूनों की आवश्यकता महसूस करते गए : हुए केंद्र सरकार द्वारा दो श्रम कानून बनाए

  1. भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार ( नियोजन तथा सेवा शर्ते विनियमन) अधिनियम, 1996

इन कानूनों में निर्माण मजदूरों की कार्य दशाओं, उनके स्वास्थ्य, सुरक्षा एवं कल्याण के प्रावधान किए गए हैं। राज्य सरकार द्वारा उपरोक्त अधिनियम तथा नियमावली द्वारा प्रावधानित कार्यकलापों के संचालन के लिए बिहार भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड का गठन किया गया है। निर्माण श्रमिकों को बोर्ड द्वारा चलाई जाने वाली विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाने के लिए पंजीकरण कराना होता है, जिसकी प्रक्रिया हम आपको नीचे बता रहे हैं।

Labour Card Registration 2022 Eligibility and Registration Requirements
  • आवेदकों की आयु 18 वर्ष से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • रजिस्ट्रेशन शुल्क ₹20 निर्धारित किया गया है। लाभुक को 50 पैसे प्रति माह की दर से एकमुश्त 5 वर्ष के लिए रजिस्ट्रेशन के समय ₹30 जमा कराना होगा अर्थात रजिस्ट्रेशन एवं मासिक अंशदान कुल ₹50 एकमुश्त देय होगा।
  • 5 वर्ष बाद श्रमिकों पुणे नवीनीकरण कराना होगा।
  • यदि श्रमिक की सदस्यता ससमय अंशदान जमा न करने के कारण टूट गई हो तो निबंधन पदाधिकारी के द्वारा पुनर्जीवित किया जा सकता है।
  • वैसे लाभार्थी जो 1 साल अर्थात 12 महीने में कम से कम 90 दिन श्रमिकों के रूप में काम किए हैं, तो वे लेबर कार्ड को बनवाने के पात्र हैं।

 

 

 

Bihar Berojgari Bhatta Yojana Eligibility :

Bihar Berojgari Bhatta Yojana का लाभ वैसे युवाओं को मिलता है जिन्होंने 12वीं की परीक्षा पास कर ली है तथा जिनकी उम्र 20 वर्ष से अधिक हो तथा 25 वर्ष से कम हो । इसके अलावा बिहार का स्थाई निवासी होना भी अनिवार्य है।

जरूरी Documents
  1. आधार कार्ड
  2. निवास प्रमाण पत्र
  3. बैंक पासबुक 
  4. नियोजक द्वारा 90 दिन कार्य करने का प्रमाण पत्र (नियोजक द्वारा कार्य का प्रमाण पत्र नहीं देने की स्थिति में 90 दिनों का कार्य करने के संबंध में स्वघोषणा पत्र जमा कराना होगा )
  5. बिहार का बोनाफाइड
  6. पासपोर्ट साइज फोटो -2
  7. सिग्नेचर
  8. Email ID
  9. Phone number
Labour Card के लाभ 
  • मातृत्व लाभ
  • शिक्षा के लिए वित्तीय सहायता
  • नकद पुरस्कार
  • विवाह के लिए वित्तीय सहायता
  • साइकिल क्रय योजना
  • औजार क्रय योजना
  • चिकित्सा सहायता
  • पेंशन
  • स्वभाविक मृत्यु पर ₹200000 की वित्तीय सहायता एवं दुर्घटना मृत्यु में ₹400000 की वित्तीय सहायता
  • पितृत्व लाभ
  • अधिक जानकारी के लिए आवेदक ऑफिशियल नोटिफिकेशन चेक करें।

 

आवेदन करने की प्रक्रिया 

  1. सबसे पहले आपको बेरोजगारी भत्ता के ऑफिशियल वेबसाइट पर चले जाना है।( Link नीचे दिया गया है)
  2. Website पर जाने के बाद New Application के Option पर क्लिक करें।
  3. Click करने के बाद मांगी जा रही जानकारी को सही से भर कर रजिस्ट्रेशन कर लें।
  4. Registration करते ही आपके पास एक User ID or Password मिल जाएगा।
  5. Registration करने के बाद Log in पर क्लिक करें ।
  6. लॉगिन करने के बाद अपना पासवर्ड बदल लें।
  7. उसके बाद आपके सामने फॉर्म का Format खुल जाएगा उसमे मांगी जा रही जानकारी को सही से भर कर फॉर्म को Apply कर दें।
  8. Form को Submit करने के बाद प्रिंट आउट निकाल कर रख लेना है।
  9. Print Out और सभी जरूरी कागजातों को लेकर अपने DRCC केंद्र पर चले जाना है। ध्यान रहे सभी कागजातों का ओरिजनल कॉपी भी साथ होनी चाहिए
  10. DRCC केंद्र के अधिकारी आपके सभी कागजातों को सही तरीके से जांच करके अपना आवदेन स्वीकार कर लेंगे ।

Important Links

Online Registration Click Here   
Online Registration Form Click Here 
Various Types Form  Download 
Official Notice Click Here
Berojgari Bhatta Group Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *