Bihar Board Matric Intermediate Final Exam 2022 में किए गए बहुत सारे बदलाव ,अभी देखें कही आपको भी परेशानी का सामना न करना पड़े?

ResultsGo.In®

 Bihar BoardIntermediate Finale Exam 2022

परीक्षा से पहले सारी जरूरी बातें (नियम और शर्तें) एक बार जरूर देखें । 

Bihar Board Intermediate Exam 2022 : बिहार बोर्ड की 12वीं की परीक्षाएं 1 फरवरी से शुरू होने जा रही है। ऐसे में बिहार बोर्ड की तरफ से कई नियम और शर्तें रखी गई है। जिन्हे विद्यार्थियों को जानना बेहद जरूरी है।परिक्षा में सामिल होने से पहले सारी जरूरी बातें नियम और शर्तें देखें नहीं तो परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। सभी कॉलेजों और स्कूलों के लिए नियम समान होंगे। 

नियम और शर्तें : 

  • परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र पर 30 मिनट पहले पहुंचेंगे।
  • परिक्षा केंद्र में परीक्षार्थी के साथ उनके किसी भी गार्डियन को जाने की अनुमति नहीं।
  • परीक्षा केंद्र पर विद्यार्थी को अब जूते पहन कर जाने की अनुमति मिली ।
  • परीक्षा केंद्र पर विद्यार्थी द्वारा किसी भी तरह का कदाचार बर्दास्त नही किया जाएगा।
  • परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र में अपने साथ कलम के अलावा और कोई भी वस्तु नहीं ले जा सकते हैं।
  • परिक्षा के दौरान नकल करते पकड़े जाने पर किया जाएगा परीक्षा से निष्कासित।

इन नियमों के किया गया बदलाव : Bihar Board Intermediate Exam में यह नियम लागू किया गया था की विद्यार्थी परीक्षा देने जूता नहीं बल्कि चप्पल पहनकर जायेंगे। ऐसा इसलिए किया गया क्युकी कुछ विद्यार्थी जूतों में भी नकल करने की सामग्री साथ लेकर चले जाते हैं। सुरक्ष के मद्देनजर ऐसा नियम लागू किया गया था। 

 

किंतु कोहरे के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए नियमों में बदलाव किया गया है । अब परीक्षार्थी परीक्षा देने जूते लगाकर जा सकते है । ठंड के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।

इस बार की परीक्षा में काफी सख्त है बिहार बोर्ड :BiharBoard Intermediate Exam 2022 को लेकर काफी सख्त है बोर्ड। बिहार बोर्ड का कहना है की इस बार की परीक्षा में किसी की तरह की लापरवाही नहीं बरती जाएगी ।कदाचार मुक्त परिक्षा का पूरा ध्यान रखा जाएगा। ऐसे में पहली बार ऐसा होगा जब विद्यार्थियों की तीन बार तलाशी ली जाएगी। दो बार परीक्षा परिसर में तथा एक बार परीक्षा भवन में ।बोर्ड का कहना है की विद्यार्थी किसी भी तरह नकल का सहारा नहीं ले सकते हैं।

 

परीक्षार्थियों को Corona का टीका भी लेना अनिवार्य होगा : परीक्षा केंद्र में दाखिल होने के लिए corona का टीका लेना भी अनिवार्य है। इसके लिए बिहार में कभी तेजी से 15-18 वर्ष के तहत सभी बच्चों को टीका लगाने का कार्यक्रम चलाया जा रहा है। करीब 90 % बच्चे corona का टीका ले चुके हैं। Corona का टीका लेने के बाद उसका सर्टिफिकेट भी लेकर जाना होगा।

क्या ले कर जाना है?
  • कलम (Pen) ✅
  • Admit Card ✅
  • Mask ✅
  • Hand Sanitizer ✅
  • Covid Vaccine Certificate ✅

BIHAR Board Intermediate वायरल प्रश्न को देखने के लिए यहां क्लिक करें :  Click Here

BIHAR Board Intermediate & Matric Exam से जुड़े कुछ महत्व पूर्ण Link 

12th Admit Card Download
10th Admit Card Download
Admit Card Download कैसे करें Watch वीडियो
10th New Model Set यहां से देखें
12th New Model Set यहां से देखें
10th Dummy Admit Card Download
12th Dummy Admit Card Download
12th WhatsApp Group Join
10th WhatsApp Group Join
Join Telegram Join

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *