Aadhar Card Online Address Update New Portal : घर बैठे अपना पता आधार कार्ड पे update करें

Resultsgo.in®

Aadhar Card Online Address Update
New Process , अब खुद से करें
( आधार कार्ड पर Address Update करने की नई Portal )

New Update – 

आज के समय में आधार किसी भी आम नागरिक के लिए सबसे जरूरी कानूनी दस्तावेज माना जाता है। आधार आपका एक सिंगल दस्तावेज है जिसे पहचान के प्रमाण और आवास के प्रमाण दोनों के लिए प्रयोग कर सकते हैं।

 किराए पर रहने वालों के लिए बड़ी खबर

लेकिन उन किरायदारों का क्या जो अपने किराए पर घर रह रहे हैं लेकिन उनके पास आवास का प्रमाण देने के लिए कोई दूसरा दस्तावेज नहीं है। इस मुश्किल को देखते हुए UIDAI ने रेंट पर रहने वाले लोगों के लिए एड्रेस अपडेट करने का एक नया प्रोसेस बताया है। इसमें आप रेंट एग्रीमेंट यूज कर आधार में अपना पता बदल पाएंगे।

कैसे Address Update करें ?
  • सबसे पहले आपको UIDAI की आधिकारिक साइट https://uidai.gov.in/ पर जाना है।
  • इसके बाद होमपेज पर नजर आ रहे एड्रेस अपडेट रिक्वेस्ट (ऑनलाइन) पर क्लिक करना होगा।
  • अब अपडेट एड्रेस पर क्लिक करें।
  • आधार कार्ड नंबर डालकर लॉग इन करें।
  • इसके बाद आपको मोबाइल पर ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) प्राप्त होगा।
  • ओटीपी दर्ज कर पोर्टल पर जाएं।
  • अपना नया address डालकर submit करें।
  • पुनः प्राप्त हुए OTP को डाल कर सबमिट करें।
  • अब आपका Address सफलता पूर्वक Update हो चुका है ।

 

ऑफलाइन कैसे अपना Address Update करें ?
  • आधार सेंटर जा कर पता बदलने के लिए आवेदन फार्म लें।
  • इसमें सभी जरूरी डिटेल्स भरकर सेंटर पर संबंधित व्यक्ति को देना होगा।
  • साथ ही फॉर्म पर आपको जिस डिटेल को अपडेट करवाना चाहते हैं उसका उल्लेख करना होगा।
  • साथ ही आधार कार्ड की फोटोकॉपी समेत पैन कार्ड, वोटर कार्ड या पासपोर्ट की फोटोकॉपी देनी होगी।

 

 

सरकारी योजनाओ तथा नौकरियों की सुचना दी जाती है।  अगर आप हमारे द्वारा दी गयी जानकारियों से संतुष्ट है तो Telegram Group में जरूर जुड़ें।

WhatsApp Group में अभी जुड़ें  Join
Telegram Group  में अभी जुड़ें  Join 
 YouTube पर जानकारी के लिए सब्सक्राइब करें  SUBSCRIBE
आधार से जुड़ा काम करवाने के लिए ऑनलाइन Links
आधार कार्ड में Address बदलें Click Here
आधार कार्ड में मोबाइल नंबर जोड़ें Click Here
PVC Aadhar Card  Order Now
New Aadhar Card  Apply Now
Pan Card Link to Aadhar Click Here
Telegram Group Click Here
Official Website Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *