PM Kisan Yojana 13th Installment Release Date 2023 : इस दिन आएगा PM किसान योजना का 13वीं किस्त का पैसा , करें ये काम

ResultsGo.in®

PM Kishan Samman Nidhi Yojana Big Update , Payment Pending!

 

PM किसान सम्मान निधी योजना का पैसा आखिर कहा फसा है । क्यों अभी तक नहीं आया आपके खाते में पैसा । कहीं आप इस योजना से निष्कासित तो नहीं कर दिए गए ?  इन सब बातों से अगर आप परेशान है तो आप बिलकुल भी परेशान न हों हम इस लेख में आपके सभी सवालों को दूर करने का प्रयास करेंगे ।

 

क्या है यह योजना किसको मिलता है इसका लाभ ?

Ckick 👆

सबसे पहले आपको अपने बैंक खाते को बैंक जाकर सही से चेक करना होगा की कही आपके खाते में कोई दिक्कत तो नही है । अगर आपके बैंक खाते में होल्ड लगा है तो इस वजह से भी आपके खाते में पैसा नहीं आ सकता है या बहुत सारे बैंक को एक साथ जोड़ दिया गया है जिस वजह से बहुत सारे बैंको का IFSC Code भी बदल दिया गया है तो ये सब चीजें आपको अपने बैंक जाकर सही से पता करना होगा और अगर कुछ बदलाव देखने को मिलते है अगर आपके खाते में तो सबसे पहले आपको अपने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधी योजना में ये सब चीजें आपको फिर से अपडेट करनी होगी । अपडेट करने के लिए आपको अपने नजदीकी CSC Centre पर जाना होगा और वहां जाकर ये सारी जानकारी देनी होगी और अपडेट करना होगा ।

 

 

अगर ये सब चीजें आपके खाते में सही है तो आपको परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है। आप को अपना e-KYC पूरा करना होगा जिससे की आपका पैसा जल्द से जल्द आ सके । आपको अपना e-KYC करने के लिए कही जानें की जरूरत नहीं है । आप खुद से अपना e-KYC कर सकते हैं। उसके लिए जो जो नियम और शर्तें रखी गई है और e-KYC करने के पूरी प्रक्रिया क्या है नीचे Click करें और जाने 👇

PM किसान सम्मान निधी योजना  e-KYC कैसे करें?

 

अपना आधार कार्ड से e-KYC करना अनिवार्य है अगर आप नहीं करते है तो आपका पैसा आपके खाते में कभी नहीं आएगा और आप इस योजना का लाभ अब आगे नहीं ले पाएंगे ।

इस योजना की कितनी किश्ते मिल चुकी है नीचे दिए लिस्ट में देख सकते हैं

अबतक मिल चुकी हैं 12 किस्तें

  • 12वीं किस्त Sept- Dec 2022
  • 11वीं किस्त May -August 2022
  • 10वीं किस्त Dec – March 2022
  • 9वीं किस्त  AUG-NOV 2021-22 के लाभार्थी किसानों की संख्या 11,12,88,002
  • 8वीं किस्त APR-JUL 2021-22  के लाभार्थी किसानों की संख्या 11,11,52,851
  • 7वीं किस्त DEC-MAR 2020-21 के लाभार्थी किसानों की संख्या 10,23,49,456
  • 6ठी किस्त AUG-NOV 2020-21 के लाभार्थी किसानों की संख्या 10,23,14,245
  • 5वीं किस्त APR-JUL 2020-21  के लाभार्थी किसानों की संख्या 10,49,31,270
  • चौथी किस्त DEC-MAR 2019-20  के लाभार्थी किसानों की संख्या 8,96,00,395
  • तीसरी किस्त AUG-NOV 2019-20 के लाभार्थी किसानों की संख्या 8,76,21,282
  • दूसरी किस्त APR-JUL 2019-20 के लाभार्थी किसानों की संख्या 6,63,27,601
  • पहली किस्त DEC-MAR 2018-19  के लाभार्थी किसानों की संख्या  3,16,10,700

December – March 2023 की क़िस्त का इंतजार सभी किसान बेसब्री से कर रहे है लेकिन अभी तक किसी किसान का पैसा उसके खाते में नहीं आया है । बार बार जाकर अपना स्टेटस चेक कर रहे और निराश ही हाथ लग रही है । 29 January तक ये क़िस्त आने वाले हैं। अभी स्टेटस में FTO Generated नहीं दिखा रहा । इसका मतलब साफ है कि 29 January तक किसी भी हालत में ये क़िस्त आने की संभावना नहीं है । FTO Generated Last Step होता है । जब तक ये show नहीं करेगा तब तक किसी भी हालत में पैसा नहीं आएगा  । ऐसे में आपको अपना PM Kishan Samman Nidhi Yojana का स्टेटस चेक करते रहना है । अगर आप अभी तक अपना स्टेटस चेक करना नहीं जानते हैं तो आप नीचे क्लिक करें 👇

PM किसान सम्मान निधी योजना का स्टेटस कैसे देखें । कैसे देखे  की पैसा आया की नहीं

29 January इस किस्त के आने का संभावित समय बताया जा रहा है । यानी की अभी आधिकारिक सूचना नहीं मिली है जनवरी – फरवरी के बीच आपके PM Kishan Samman Nidhi Yojana का पैसा आपके खाते में आ जायेगा । इससे पहले आप अपना e-KYC पूरा कर लीजिए अगर e-KYC करने में आपको कोई परेशानी हो रही है तो आप नीचे कमेंट जरुर करे……….

 

सभी सरकारी योजनाओं और नवीनतम नौकरियों के सूचनाओं के लिए हमारे Telegram Group Se जरूर जुड़ें  👉👉

प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधी योजना में ये बड़ा बदलाव हुआ 🔺

 

Important Link
Online Registration 🔺 Click Here 
Offline Apply  Click Here
Status Check Click Here
Beneficiary Status Click Here
Official Site Click Here
Download App Click Here
Telegram Link Click Here