अब आधार कार्ड के नए रूप आधार PVC Card हुआ जरुरी ,जल्दी से घर बैठे मगाएं अपना PVC Card ! New Aadhar Card Apply Online Process : Adhar Card PVC Apply Online Process

ResultsGo.In®

Aadhar PVC Apply Process Online

(आधार कार्ड के नए रूप PVC Card Online बनाए आसान तरीकों से)

क्या है आधार कार्ड ?

आधार कार्ड केंद्र सरकार के तरफ से जारी किया गया एक महत्वपूर्ण कागजात है जोकि आपके भारतीय होने के पहचान के रूप में भी कार्य करता है । आधार कार्ड सभी भारतीयों को बनवाना सरकार ने अनिवार्य कर दिया है । आधार कार्ड के बिना आप कोई भी सरकारी कार्य नहीं कर सकते है । अथवा कोई भी सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं उठा सकते है ।

आधार कार्ड आपके बैंक खाते में भी अनिवार्य कर दिया गया है। आपको अब अपने बैंक खाते से जमा निकासी करने के लिए भी आधार कार्ड को अपने बैंक अकाउंट से लिंक करना होगा । अन्यथा आप अपने बैंक खाते से लेने देन नहीं कर सकते।

आधार PVC Card क्या है?

Aadhar PVC Card आधार कार्ड का ही एक नवीनतम रूप है । यह फिजिकल आधार कार्ड की तरह ही होता है । किंतु PVC Aadhar Card waterproof के साथ साथ काफी ज्यादा hard भी होता है । PVC Aadhar Card को हार्ड होने की वजह से कैरी करना भी बहुत ज्यादा आसान हो जाता है । इसके भीगने का भी कोई डर नहीं होता है ।

पिछले साल अक्तूबर में भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने आधार कार्ड का एक नया प्रकार शुरू किया है। इस सर्विस का नाम आधार पीवीसी कार्ड (Aadhar PVC Card) है। UIDAI आधार कार्ड को जारी करने से संबंधित एजेंसी है। UIDAI ने ट्वीट करके इस बारे में बताया था।

क्या खास है PVC Aadhar Card में?

आधार पीवीसी कार्ड एक तरह से आधार कार्ड (Aadhaar Card) का एक नया प्रकार है। PVC का मतलब Polyvinyl Chloride है। आधार पीवीसी कार्ड डिजिटली साइन किया हुआ सुरक्षित क्यूआर (QR) कोड का एक ऐसा कार्ड होता है जिसे वाॅलेट/पर्स में डेबिट/क्रेडिट कार्ड की तरह रखा जा सकता है। इस कार्ड में माइक्रो टेस्ट, होलोग्राम और घोस्ट इमेज भी होते हैं। इसमें ओरिजिनल आधार कार्ड की सारी डिटेल्स होती हैं।

PVC Aadhar Card

PVC Aadhar Card, ATM Card के Size का ही एक कार्ड होता है नीचे कार्ड का नमूना दिया गया है देख सकते है ।

क्या क्या होता है PVC Card में ?

कैसे ऑनलाइन ऑर्डर करें आधार PVC कार्ड?
  • आधिकारिक Aadhar Website पर जाएं या नीचे Apply Now के Option पर Click करें और उसके बाद आपके सामने जो विंडो खुलेगा उसमे Get Aadhar पर Click करें।

 

  • उसके बाद Order Aadhar PVC Card वाले Option पर Click करें।

 

  • इसके बाद आपको अपना Aadhar Card का 12 अंको का नंबर डालने  का ऑप्शन दिखेगा

 

  • आधार कार्ड का नंबर डालने के बाद नीचे दिए Security Code को भरे और Send OTP पर Click करें।

  • अगर आपका आधार कार्ड मोबाईल नम्बर से nhi जुड़ा है तो My mobile number is not registered वाले Option को टिक करके दुसरा कोई भी मोबाइल नंबर डालकर Send OTP पर क्लिक करें।
  • Send OTP पर क्लिक करते ही आपके मोबाइल नंबर जो की आपने दर्ज किया होगा उसपे OTP आ जायेगा जिसे भरकर Submit करेंगे।

 

  • जैसे ही ये प्रक्रिया पूरी करेंगे आपके सामने आपके आधार की पूरी जानकारी आपके सामने खुल जायेगी।

 

  • आधार कार्ड की सारी जानकारी को जांच ले उसके बाद Make Payment पर क्लिक करें।
  • Make Payment पर क्लिक करके अपना Payment Mode चुने । PVC Aadhar Card की Fee 50 रुपए है ।

 

  • Payment Done हो जाने के बाद Payment Receipt Download करके रख लें

 

  • UIDAI द्वारा पांच Working Days के अंदर आधार कार्ड प्रिंट करके पोस्ट Office को दे देगा जिसके बाद पोस्ट ऑफिस Speed Post के द्वारा आपके आधार कार्ड के पते पर भेज दिया जाएगा ।
PVC Aadhar Card Status कैसे देखें ?
  1. सबसे पहले, आपको यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुल जाएगा।
  2. My Aadhaar सेक्शन पर कर्सर रखने पर, एक ड्रॉपडाउन मेनू दिखाई देगा, “Check Aadhar PVC Card Status” विकल्प पर क्लिक करें। आपकी स्क्रीन पर एक नया फॉर्म खुल जाएगा।
  3. संबंधित विवरण जैसे सेवा अनुरोध संख्या, आधार संख्या, कैप्चा सत्यापन के साथ फॉर्म भरें।
  4. विवरण दर्ज करने के बाद चेक स्थिति विकल्प पर क्लिक करें।
  5. आवेदक पर लागू पीवीसी आधार कार्ड की स्थिति स्क्रीन पर दिखाई जाएगी।

 

यह भी पढ़े – SEBI Guideline: सेबी ने निवेशकों को दिए निर्देश, March 2022 के अंत तक पैन कार्ड को आधार कार्ड से जोड़ना ज़रूरी. 

 

Important Link
Apply Aadhar PVC  Click Here
Check Status Click Here
Official Website Click Here
Join Telegram  Click Here