LIC Scholarship Scheme 2022 : LIC Golden Jubilee Scholarship Scheme

ResultsGo.In®

LIC Scholarship Yojana Full Details : New Scholarship For Bihar Students Registration, Apply Online and Eligibility Criteria All things mention in this Article

 

 

LIC Scholarship Yojana 2023
Read Full Details Carefully
(LIC Announced New Scholarship Yojana For 10th &12th Pass Out Students)
Post Name LIC Scholarship Yojana 2023
Apply Mode Online
Eligibile 10th /12th Pass Out Students 
Form Status Active Soon
Last Date 14 January 2024
Application Fee 0/-

Bihar New Scholarship Scheme 2023-24: सूबे के दो लाख आईटीआई छात्रों को मिलेगी छात्रवृत्ति

LIC Scholarship Yojana 2022: LIC Golden Jubilee Scholarship योजना 2023 के तहत 2022-23 में 10वीं और 12वीं पास उन कमजोर वर्ग के छात्रों के लिए है जो आर्थिक रूप से कमजोर है । इस योजना के तहत Scholarship राशी पाने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा जिसका लिंक इस पोस्ट के नीचे दिया गया है ।

क्या है LIC Golden Jubilee Scholarship योजना 

LIC Golden Jubilee Scholarship योजना  LIC Golden Jubilee Foundation द्वारा संचालित किया जाता है जिसके अंतर्गत 10वीं 12वीं पास आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्रों के लिए Scholarship राशि प्रदान की जाती है जिससे उन्हें आगे की पढ़ाई में सहूलियत हो। 

LIC Scholarship योजना के फायदे 
  • इस योजना के तहत चयनित छात्र को 20000 रुपए प्रति वर्ष प्रदान किया जाता है ।
  • Special Girl Child Scholarship योजना के तहत चयनित अभ्यर्थियों को 10000रुपए प्रति वर्ष प्रदान किया जाएगा।
  • Scholarship की राशि प्रत्येक वर्ष 3 किस्तों में प्रदान की जाती है ।
  • Scholarship की राशि सीधे छात्रों के बैंक खातों के भेजी जाती है ।
  • Scholarship की राशि प्रत्येक वर्ष कोर्स खत्म होने पर प्रदान की जाएगी। 

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए यहां क्लिक करें : Click Here

 

 

Eligibility Criteria
  • 10th/12th कमसे कम 60% अंको से पास होना अनिवार्य है।
  • परिवारिक आय 2,50,000 रुपए से अधिक नहीं होनी चहिए।
  • योजना का लाभ केवल उन्हीं छात्रों को मिलेगा जो आगे की पढ़ाई के लिए किसी कोर्स में दाखिला लेंगे।
  • योजना का लाभ केवल स्नातक अथवा इंटीग्रेटेड कोर्स करने पर ही इस योजना का लाभ मिल पाएगा।
Required Documents
  • Bank Account in the Name of Student and IFSC Code of Bank Branch
  • Aadhaar Number
  • Mobile Number
  • E-mail ID
  • Family Income Certificate
  • Bank Account

Important Links

Apply Now Click Here
Scholarship Merit List NA
Instruction   Click Here
Official Notice  Click Here
District Wise Total Rejection List NA
Rejection List Announced Soon
Official Site Click Here