Inter Matric Scholarships 2023 Online Apply : Bihar Mukhyamantri Medha Vriti Yojana : इंटर पास बिहार के विद्यार्थियों को मिलेंगे 15000 रुपए की छात्रवृति ऐसे करे आवेदन

ResultsGo.In®

Post Info. In short – Bihar Medhavriti Yojana 2023, 12th pass Medhavriti SC/ST 1500 scholarship Yojana Form 2023, inter Pass 15000 Protsahan Rashi Yojana Online Apply Form 20223: Bihar 12th Pass Scholarship Scheme 2023, How to Apply Online Scholarship Form 2023, inter pass 15000 rs protshahan rashi ke liye kaise aawedan karen

 

Mukhyamantri Medhavriti Yojana 2023

Apply Now

(Bihar SC/ST (10+2) 1st/2nd Div. Girls Students Medhavriti Yojana Online Apply 2023)

WWW.ResultsGo.In®
Post Name Bihar Inter Medhavriti  Yojana 2023
Apply Mode Online
Eligibile First Div. & Second Div. 12th Pass Out SC/ST Girl Students 
Online Start 01-04-2023
Form Status Active Now
Last Date 30/08/2023
योजना के तहत मिलने वाली राशि  50,000 
Application Fee 0/-

Bihar Inter 12th Pass Scholarship 2023

Mukhyamantri Medhavriti  Yojana 2023 के तहत इंटर पास छात्राओं के लिए Online आवेदन  शुरू है, अभी आवेदन करें . 

आपको बताना चाहेंगे कि जो भी Students 2023  में इंटरमीडिएट SC/ST छात्राएं जोकी 12वीं की परीक्षा प्रथम या द्वितीय श्रेणी से पास किए हैं, उनके लिए बिहार सरकार की ओर से E-Kalyan Medhavriti 10+2 माध्यमिक योजना  2023 के माध्यम से 15000 मिलने वाले हैं। जबकि पहले 12वीं कक्षा में प्रथम श्रेणी में आने पर केवल 10000 ही दिया जाता था। बिहार सरकार के E-Kalyan Inter Scholarship में मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना 2020 के तहत प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण होने वाले छात्राओं को DBT के माध्यम से उनके खाते में 10000 की राशि भेजी गई थी।लेकिन 2021 से कुछ नियम बदल गए हैं जिसके अनुसार इंटर पास विद्यार्थियों को 15000 दिए जाएंगे।

Bihar सरकार हर साल 12 वीं की परीक्षा प्रथम तथा द्वितीय चरण से उत्रीर्ण विद्यार्थियों को मेधावृती के तहत प्रोत्साहन राशि प्रदान करती है। मुख्यमंत्री श्री नीतीश जी द्वारा चलाई गई इस योजना का लाभ हर साल लाखों विद्यार्थियों को मिलता है। इस योजना के तहत प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण (First Division) SC/ST (Girls Only) विद्यार्थियों को 50,000 रुपए की प्रोत्साहन राशि प्रदान किया जाता है। 

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए यहां क्लिक करें : Click Here

WhatsApp Group में अभी जुड़ें  Join 
Telegram Group  में अभी जुड़ें  Join  
 YouTube पर जानकारी के लिए सब्सक्राइब करें  SUBSCRIBE 

 

Eligibility Criteria
  • स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने के लिए छात्रा का प्रथम व द्वितीय श्रेणी से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
  • स्कॉलरशिप योजना के अंतर्गत केवल अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग की छात्राओं को ही छात्रवृत्ति दी जाएगी
  • योजना के तहत केवल छात्राओं को ही छात्रवृत्ति की राशि प्रदान की जाएगी, छात्र आवेदन के पात्र नहीं होंगे।
  • लाभार्थी बिहार का निवासी होना चाहिए 
  • लाभार्थी के पास आधार होना अनिवार्य है 
  • लाभार्थी के पास बैंक अकाउंट होना अनिवार्य है 

 

Required Documents
  • 12th Marks Sheet (क्लास 12 का अंक पत्र)
  • Class 12th Registration No (वर्ग 12 का पंजीयन संख्या)
  • Bank Account Number ( छात्रा के नाम का )
  • Aadhaar Number
  • Mobile Number
  • E-mail ID
  • Family Income Certificate
  • Bank Account Passbook

ऐसे ले योजना का लाभ :  

योजना का लाभ लेने हेतु नीचे दिए लिंक से ऑनलाइन आवेदन करने है । आवेदन प्रक्रिया एकदम साधारण रखी गई है। आप खुद से भी आवेदन कर सकते है या फिर अपने नजदीकी किसी Online सेंटर से भी अपना आवेदन करा सकते हैं। आवेदन बिलकुल मुफ्त रखा गया है । 

How to apply

Mukhyamantri Medhavriti Yojana Online Apply Kaise Karen आइए जानते हैं –

 

  • बिहार मुख्यमंत्री मेधावृति छात्रवृत्ति योजना के लिए आवेदन करने के लिए छात्रा अभ्यार्थी सर्वप्रथम अधिकारीक वेबसाइट पर जाएं।
  • इसके पश्चात आवेदक “मुख्यमंत्री मेधावृति योजना  अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के प्रथम एवं द्वितीय श्रेणी से इंटरमीडिएट (+2) उत्तीर्ण छात्राओं के लिए आवेदन करें” के लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके पश्चात आवेदक दिए गए निर्देशों को ध्यान से पढ़ें तथाStudents Click Here To Apply के विकल्प पर क्लिक करें।
  • इसके पश्चात विद्यार्थीNew Student Registration’ के विकल्प पर क्लिक करें तथा पूछी गई जानकारी दर्ज करके अपना पंजीकरण करें।
  • इसके पश्चात प्राप्त User Id & Password की सहायता से login करें।
  • अब आवेदन पत्र में पूछी गई सभी जानकारी सही-सही भरें तथा जरूरी दस्तावेज अपलोड करें।
  • इसके पश्चात आवेदन पत्र को सबमिट करें तथा आवेदन सफल होने पर उसका प्रिंट आउट अवश्य निकाल कर रखें।

 

Important Links

यहाँ से आवेदन करे

imgApply For Online 2023

imgApply For Online 2022

imgApply For Online 2021

imgApply For Online 2020

imgApply For Online 2019

List मे अपना Name Check करें  (District Wise Student List) Click Here
Registration Pending Report Click Here
Students List For Pending Registration Click Here
District Wise Payment Done List (जिन छात्रों का पैसे का भुगतान कर दिया गए हैं उनका लिस्ट देखें  Click Here
Rejection List 10th   /  12th
Official Site Click Here