How to check how many Sim Card Are Activated With Your ID

Resultsgo.In®

How to check how many Sim Card Are Activated With Your ID

आपके आधार कार्ड पर कितने मोबाइल नंबर Active हैं यानी की आपके नाम से कौन Sim Card चला रहा चेक करें!

हमारी दुनिया जितनी तेजी से बदलती जा रही है और हम जितना  ज्यादा तकनीको पर निर्भर होते जा रहे हैं कही न कही ये हमारे लिए चिंता का विषय भी बनता जा रहा है । जितना ज्यादा हम लोग खुद को टेक्नोलॉजी के आधीन करते जा रहे हैं उतना ही हम लोग ऑनलाइन Scam के तरफ भी बढ़ते जा रहे है। आए दिन हम सभी को कही न कही ऑनलाइन धोखा धडी की खबरे सुनने को मिलती है । ऐसे में हमारा फर्ज है की हम सावधान और सतर्क रहें और आप लोगो को भी सतर्क और सुरक्षित रखे । आज कल की जिंदगी में हमारे जीवन का सबसे अभिन्न अंग और सबसे ज़्यादा प्रयोग किया जाने वाला टेक्नोलॉजी है Mobile Phone जो की पूरे दिन हमारे साथ ही रहता है । सारा काम सारा Data यानी की यूं कहे की हमारी पूरी जिंदगी की महत्वपूर्ण चीजें बैंक खाते की जानकारियां पर्सनल लाइफ की जानकारियां और भी बहुत सारी चीजे जो है हमारे फोन में ही रहता है और फोन को चलाने के लिए सबसे महत्वपूर्ण चीज है Sim Card । यह एक ऐसा तकनीक है जिसके मदद से हम एक दूसरे से बाते करते है इंटरनेट का प्रयोग करते है और भी सारी चीजे करते है। जैसा की आपको पता होगा की sim Card आसानी से आपको मिल जाता है किंतु उसके लिए आपको अपना आधार कार्ड का Information Sim Card की कंपनी के साथ साझा करना परता है। 

फोन से भी बहुत सारे लोग धोखा धडी के काम करते हैं ।ऐसे में सरकार ऐसे लोगो पर सख्त कारवाई भी कर रही है किंतु बहुत बार देखा जाता है की जिन Sim Card का प्रयोग लोग ऑनलाइन धोखा धडी के लिए करते है वो अक्सर किसी दूसरे के नाम पर ही होता है ऐसे में गलत काम करने वाले सरकार के चंगुल से बच जाते है और बेगुनाह को काफी परेसानी उठानी परती है। 

ऐसे में आप को भी सतर्क रहना चाहिए और चेक कर लेना चाहिए की कही आपके नाम पर कोई और Sim Card तो नहीं चला रहा और अगर चला रहा है तो जल्द से जल्द उसे आपको बंद करा देना चाहिए । चेक आप कैसे कर सकते हैं नीचे लेख में प्रोसेस बताया गया है । साथ ही Link भी दिया गया है जिसपे क्लिक करके आप सारी जानकारी देख सकते हैं।

ऐसे करें चेक!

आपके नाम पर कितने Sim Card चल रहा है यह आप अपने घर बैठे चेक कर सकते है अगर आप किसी भी तरह से होने वाले fraud से बचना चाहते हैं तो अभी चेक करें।

  • सबसे पहले आप दूर संचार की आधिकारिक वेबसाइटhttps://tafcop.dgtelecom.gov.in/ पर जाना होगा।
  • Website पर जाने के बाद आपको अपना मोबाइल नंबर डालना होगा।
  • ध्यान रहे की मोबाइल आपके नाम पर हो और Active हो।
  • Mobile Number डालने के बाद Request OTP पे क्लीक करे।
  • OTP आपके नंबर पर आयेगा उसे डाल कर सबमिट कर दें।
  • सबमिट करते ही आपके सामने उन सारे नंबरों के लिस्ट आ जायेंगे जो आपके नाम पर चल रहे हैं ।

ऐसे बंद करें गलत नंबर!

  • नंबर चेक करने के बाद आपको मोबाइल नंबर के लिस्ट के साथ ही आपको उस मोबाइल नंबर के सामने ब्लॉक या Deactivate का ऑप्शन देखने को मिलेगा।
  •  वहा से आप इस नंबर को Deactivate करा सकते हैं । ध्यान रहे एक बार आपको सिम कार्ड के सर्विस प्रोवाइडर के साथ बात करनी होगी। वहा से सारी जानकारी देकर आप सिम कार्ड को बंद करा सकते हैं ।
नंबर चेक करें यहां क्लिक करें
Join us Telegram Click Here
Join us WhatsApp Click Here