BTSC Bihar Nurse (ANM) Recruitment 2023 : Form Re-Open

Resultsgo.in®

BTSC Bihar Nurse (ANM) Recruitment 2023

( Bihar Health Department  Staff Nurse Recruitment Notice 2023 )

Total Post – 10709

विज्ञापन सं o – 07/2022

WWW.Resultsgo.In
Post Name Bihar ANM Vacancy 2022
Post Update 21.09.2023
Notification Date 19.09.2023
Apply Start 19.09.2023
Last Date 06.10.2023
Home page resultsgo.in

Short Info :

BTSC Bihar Nurse (ANM) Recruitment 2023 : बिहार तकनीकी विभाग सेवा आयोग द्वारा  बिहार राज्य स्वास्थ्य सोसायटी ने बिहार स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के 10709 पदों पर नियुक्ति के लिए Bihar Govt Jobs नोटिफिकेशन आमंत्रित किया है। बिहार हेल्थ डिपार्टमेंट में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे बिहार राज्य के प्रतिभाशाली महिला पुरुष अभ्यर्थियों को नौकरी पाने का सुनहरा मौका, दरअसल हाल ही में बिहार राज्य स्वास्थ्य सोसाइटी द्वारा BSTC ANM Bharti 2023 की आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दिया है।

बिहार एएनएम भर्ती 2023 के लिए योग्य एवं इच्छुक महिला पुरुष अभ्यार्थी बिहार राज्य स्वास्थ्य सोसायटी की ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से Bihar SHSB ANM Online Form 22  सितंबर 2023 तक प्रस्तुत कर सकते हैं। Bihar ANM Vacancy 2022 से जुड़ी विभागीय विज्ञापन, आवेदन प्रक्रिया, अंतिम तिथि, सिलेबस, एवं अन्य महत्वपूर्ण जानकारी नीचे तालिका पर जांच कर सकते हैं। Bihar ANM Recruitment की महत्वपूर्ण निर्देश नीचे तालिका पर जांच कर सकते हैं। इसके अलावा Bihar Sarkari Naukri नोटिफिकेशन अपडेट प्राप्त कर सकते हैं।

BTSC Bihar Nurse (ANM) Recruitment Age Limit – 

Minimum – 21
Maximum – 42

Age Relaxation Extra as per Rules.

Bihar Nurse Application Fee –

General/EWS/OBC/Other State – 200/-

SC/ST/PWD/Female – 50/-

BTSC Bihar Nurse (ANM) Recruitment Post Name – 

      • BSTC Staff  Nurse (ANM)(10709- Post)

Bihar Nurse ANM Vacancy Educational Eligibility –

      • 12th Pass /ANM (Diploma)
      • बिहार महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता (Auxiliary Nurse Midwife) संवर्ग नियमावली ,2023 :- अभ्यर्थी को मान्यता प्राप्त संस्थान से, Indian Nursing Council, नई दिल्ली द्वारा समय पर अवधारित अवधि का Auxiliary Nurse Midwife में training course में उत्तीर्णता एवं तत्संबंधी certificate प्राप्त रहना आवश्यक होगा
      • Candidate को Bihar Nurse Registration Council, Patna से Registered होना आवश्यक है।

BTSC Bihar Nurse (ANM) Recruitment Documents Required – 

  • 10th Marksheet.
  • 10th Certificate.
  • ANM Certificate
  • Passport size Photo.
  • Signature (in Small letter)

BTSC Bihar Nurse (ANM) Recruitment Selection Process-

  • CBT Exam (Computer Based Test)
  • Interview
  • DocumentsVerification
  • Merit List

Bihar Nurse Vacancy Salary – 

  • 5,200 – 20,200
BTSC Bihar Nurse (ANM) Recruitment CBT Exam Pattern 2023 
Exam Mode प्रश्नों की संख्या  कुल अंक  परीक्षा की अवधी 
Online 100 प्रश्न 100 अंक 2 घंटे 
प्रथम चरण की परीक्षा कंप्युटर पर Online माध्यम से होगी ।

इस परीक्षा मे Negative Marking रहेगा । 

एक प्रश्न सही करने पर एक अंक मिलेंगे ।                      एक प्रश्न गलत करने पर .25 अंक कम कर लिए जाएंगे ।  

परीक्षाफल के लिए Normalization की प्रक्रिया अपनाई जाएगी । यानि किसी अभ्यर्थी ने 50% अंक प्राप्त किया है तो उसे 50×0.6 = 30 अंक दिए जाएंगे । 

BTSC Bihar Nurse (ANM) Recruitment Merit List  2023 
CBT Exam में प्राप्त अंक 60  अंक 
उच्चतर कोर्स के लिए- (GNM – 10 अंक, B.Sc (नर्सिंग)- 15 अंक Basic B.Sc (नर्सिंग), M.Sc (नर्सिंग)- 15) 15   अंक 
बिहार राज्य के अन्दर अवस्थित सभी सरकारी / गैर निजी (केन्द्र सरकार, पंचायत, नगर निगम आदि) अस्पतालों में कार्य का अनुभव प्रतिवर्ष के लिए 5 अंक, अधिकतम 25 अंक (किसी वर्ष के अंश के लिए कार्य दिवसों की संख्या में 5 से गुणा करने के पश्चात् 365 से भाग देकर प्राप्त अनुपातिक अंक जोड़ा जायेगा) 25   अंक 
कुल अंक 100 अंक 

सरकारी योजनाओ तथा नौकरियों की सुचना दी जाती है।  अगर आप हमारे द्वारा दी गयी जानकारियों से संतुष्ट है तो Telegram Group में जरूर जुड़ें।

WhatsApp Group में अभी जुड़ें  Join 
Telegram Group  में अभी जुड़ें  Join  
 YouTube पर जानकारी के लिए सब्सक्राइब करें  SUBSCRIBE 

ध्यान रखें : नये नियमावली के आधार पर विज्ञापन में प्रतियोगिता परीक्षा का प्रावधान किये जाने के फलस्वरूप अभ्यर्थियों से आयोग के Website- www.btsc.bih.nic.in एवं www.pariksha.nic.in पर दिनांक – 22.09.2023 से 06.10.2023 तक आवेदन करने का पुनः मौका दिया जाता है। पूर्व में आवेदन कर चुके अभ्यर्थियों को पुनः आवेदन करने की आवश्यकता नहीं होगी।

 

पूर्व में आवेदन कर चुके अभ्यर्थियों द्वारा पुनः आवेदन किये जाने पर दोनों आवेदन रद्द कर अभ्यर्थिता समाप्त कर दी जायेगी।

 

दिनांक 02.08.2022 से 15.09.2022 तक की अवधि में आवेदन कर चुके अभ्यर्थियों के द्वारा नये नियमावली (बिहार महिला स्वास्थ्य कार्यकर्त्ता (ऑक्जीलियरी नर्स मीडवाईफ ) संवर्ग नियमावली, 2023) के प्रावधानानुसार आवेदन में संशोधन (Modification) करने हेतु एक अंतिम मौका दिया जाता है।

 

अभ्यर्थियों द्वारा उच्चत्तर योग्यता, कार्यानुभव एवं श्रुतिलेखक (Scribe ) की आवश्यकता (केवल दिव्यांगता का दावा किये हुए अभ्यर्थियों हेतु) का दावा करने हेतु आयोग के Website- www.btsc.bih.nic.in अथवा इस लिंक http://103.75.167.252/ANM पर विशेष व्यवस्था के तहत दिनांक- 22.09.2023 से 06.10.2023 तक दावा प्राप्त किया जायेगा। अभ्यर्थी अपना रजिस्ट्रेशन नम्बर, मोबाईल नम्बर एवं जन्म तिथि डालकर registered मोबाईल नम्बर पर प्राप्त OTP के माध्यम से Login कर अपना दावा दर्ज कर वांछित प्रमाण-पत्र Upload करना सुनिश्चित करेंगे।

 

उच्चत्तर योग्यता का दावा करने वाले अभ्यर्थियों हेतु दावा के अनुरूप (G.N.M / B.Sc (Nursing) (Basic / Post Basic), M.Sc (Nursing) का प्रमाण-पत्र अथवा Provisional प्रमाण-पत्र ) Upload करना अनिवार्य होगा। उच्चत्तर योग्यता (G.N.M / B.Sc (Nursing) (Basic/post Basic), M.Sc (Nursing) का प्रमाण-पत्र अथवा Provisional प्रमाणपत्र) दिनांक 01.09.2022 तक का निर्गत होने पर मान्य होगा।

Important Links
नए आवेदन यहां से करे Link -1      ||        Link – 2
पहले से किए आवेदन में सुधार यहां से करें  Click Here 
Exam Date Update Soon
Admit Card Available Soon
Official Notification OT Assistant Download
ECG Technician Notice Download
Official Website Click Here
WhatsApp Group Click Here
Telegrame Group Click Here