BPSC – Bihar Agriculture Department Vacancy Form Apply Online 2024

Resultsgo.In®

Bihar Agriculture Officer Recruitment 2024

Year 2024

(Bihar Krishi Vibhag New Form Online Apply)

[ Total Post – 1051 ]

WWW.Resultsgo.In®
Post Name  Bihar Krishi Vibhag Vacancy Form Apply 2024
Post Update  11/01/2024
Category Govt. Job
Apply Mode online
Form Apply Date 15.01.2024
Last Date 28.01.2024
Home Page resultsgo.in

Short Info. – 

Bihar Agriculture Department Various Post Recruitment Notice 2024

 

बिहार कृषि विभाग के विभिन्न पदों पर बहाली जल्द  – बिहार कृषि विभाग के तरफ से बिहार में 1051 पदों के लिए भर्ती निकाली जाएगी जिसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है| बिहार कृषि विभाग के तरफ से निकली Bihar Krishi Vibhag Recruitment 2024 भर्ती अलग अलग प्रकार के पदों के लिए निकाली गयी हैं |

बिहार कृषि विभाग के तरफ निकाली गयी यह भर्ती कितने कितने पदों के लिए निकाली गई है इसकी जानकारी नीचे प्रदान किया गया हैं |मैट्रिक,इंटर और स्नातक उत्तीर्ण युवाओं के लिए एक बहुत ही अच्छा मौका हैं | अगर आप इसमें आवेदन करना चाहते है तो आवेदन से सम्बंधित सभी प्रकार की जानकारी नीचे प्रदान किया गया हैं |

बिहार कृषि विभाग के तरफ से निकली Bihar Agriculture Department Recruitment 2024 भर्ती में अलग अलग प्रकार के पद जैसे- इसके तहत अनुमंडल कृषि पदाधिकारी, उप परियोजना निदेशक (आत्मा), सहायक निदेशक (शष्य) के कुल 155, सहायक निदेशक, पौधा संरक्षण के कुल 11, सहायक निदेशक, कृषि अभियंत्रण के कुल 19 एवं प्रखंड कृषि पदाधिकारी एवं समकक्ष के कुल 866 रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन मांगे गये हैं।

आवेदन प्रक्रिया 15 जनवरी से शुरू होगी. ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 28 जनवरी है. स्टूडेंट्स अधिक जानकारी https://www.bpsc.bih.nic. in/ पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं. इसमें चयन का आधार लिखित परीक्षा और साक्षात्कार होगा. लिखित परीक्षा तीन विषयों की होगी.

 

बिहार कृषि विभाग के विभिन्न पदों पर बहाली हेतु सूचना 

 

Bihar Krishi Vibhag Vacancy 2024

Important Date 
आवेदन शुरू होने की तिथी 15.01.2024
आवेदन की अंतिम तिथि 28.01.2024
आवेदन Fee जमा करने की अंतिम तिथि 28.01.2024
परीक्षा तिथि Update Shortly
www.resultsgo.in®
Age Limit On 01.08.2023
UR-Male OBC & Female SC /ST
Minimum 21 Yrs 21 Yrs 21 Yrs
Maximum 37 Yrs 40 Yrs 42 Yrs
आवेदन करने के जरुरी योग्यता
  • बिहार कृषि विभाग भर्ती –

बिहार कृषि विभाग भर्ती के दौरान विभिन्न पदों पर भर्ती ली जाएगी जिसमे की प्रत्येक पद के लिए अलग अलग शैक्षणिक योग्यताएं (Educational Qualification) निर्धारित की जाएगी जिसकी जानकारी आपको इसी website पर update कर दी जाएगी ।

कोटि एवं पद शैक्षणिक योग्यता
बिहार कृषि सेवा कोटि-1 (शष्य)
अनुमंडल कृषि पदाधिकारी/उप परियोजना निदेशक (आत्मा)/सहायक निदेशक (शष्य) एवं समकक्ष

मान्यता प्राप्त कृषि विश्वविद्यालय / संस्थान / केन्द्रीय विश्वविद्यालय (कृषि संकाय) से कृषि विज्ञान में स्नातक की डिग्री। Shall be degree of bachelor in Agriculture Science (B.Sc. Ag.) from any recognized Agriculture University/ Institute/Central University (Agriculture Faculty.)

कृषि विज्ञान में स्नातक की डिग्री के अन्तर्गत अन्य संबंधित / सम्वर्गी विषय के स्नातक की डिग्री मान्य नहीं होगी।

बिहार कृषि सेवा कोटि-2 (कृषि अभियंत्रण) सहायक निदेशक (कृषि अभियंत्रण) मान्यता प्राप्त कृषि विश्वविद्यालय / संस्थान/केन्द्रीय विश्वविद्यालय (कृषि संकाय) से कृषि अभियंत्रण में स्नातक की डिग्री
बिहार कृषि सेवा कोटि-5 (पौधा संरक्षण) सहायक निदेशक (पौधा संरक्षण) मान्यता प्राप्त कृषि विश्वविद्यालय / संस्थान/केन्द्रीय विश्वविद्यालय (कृषि संकाय) से Elective Plant Protection (पौधा संरक्षण) के साथ में स्नातक की डिग्री।
बिहार कृषि अधीनस्थ सेवा कोटि-01 (शष्य) प्रखंड कृषि पदाधिकारी एवं समकक्ष मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से कृषि विज्ञान में स्नातक (बी.एस.सी. कृषि) की डिग्री।
  • अन्य शिक्षा योग्यता विवरण आधिकारिक अधिसूचना पर जाएं।
आवेदन शुल्क 
Ganeral / EWS / BC /OBC Rs.750/-
Other Categories Rs. 200/-
Post name Number of post
अनुमंडल कृषि पदाधिकारी 155
प्रखंड कृषि पदाधिकारी 866
सहायक निदेशक (पौधा संरक्षण) 11
सहायक निदेशक, कृषि अभियंत्रण 19
Total Post 1051

 

 आवेदन करने के जरुरी Documents (Self Attested)
  • E-Mail ID
  • Mobile Number
  • 10th Marksheet
  • 12th Marksheet
  • Aadhar Number
  • Cast Certificate (जाति प्रमाण पत्र )
  • Income Certificate (आय प्रमाण पत्र )
  • Divyang Certificate (अगर दिव्यांग हो तो)
  • Passport Size Photo
  • Signature

यह अनुमानित सूचना है आधिकारिक सूचना प्रकाशित होने के बाद इनमे बदलाव की संभावना बनती हैं । 

 

ध्यान रखने योग्य
बिहार कृषि मंत्री ने दी अहम् जानकारी

  • बिहार के कृषि मंत्री के तरफ से एक ताज़ा नोटिफिकेशन जारी किया गया हैं जिसमे बताया गया है की कृषि स्नातक सहित योग्य युवाओ को कृषि विभाग में  1051 पदों पर नियुक्ति की जाएगी | कुछ पदों के लिए पैनल को बना लिया गया है लेकिन अन्य पदों के लिए कारवाई तेज की जाएगी |
  • कृषि मंत्री ने साफ़ साफ़ बता दिए हैं की यह भर्ती अलग अलग प्रकार के पदों के लिए होगी | इससे एक बात सामने आती हैं की सभी अलग अलग पदों के लिए अलग अलग शैक्षणिक योग्यता रखी गयी हैं | अगर आप मैट्रिक,इंटर और स्नातक पास हैं तो यह आपके लिए एक अच्छा मौका हैं |

फोटोग्राफ एवं हस्ताक्षर –

  • अभ्यर्थी के फोटोग्राफ  साइज 100 से 150kb तक एवं आवाम 3.5cmxd5cm होना चाहिए ।
  • Photo ज्यादा पुराना नहीं होना चाहिए ।
  • Photo में दोनों कान दिखाई देने चाहिए ।
  • किसी भी एक चस्मा टोपी इत्यादि पहना हुआ फोटो मान्य नहीं होगा ।
  • हस्ताक्षर का किया हुआ साईज 50 kb से 100 kb तक होना चाहिए ।
  • Singature, Capital Letters में नहीं होना चाहिए ।
 आवेदन कैसे करे 
Bihar Krishi Vibhag Recruitment 2024 के लिए आवेदन करने की तारीख अभी घोषित नहीं हुई है ।

  • इसको लेकर जल्द ही अधिकारिक विज्ञापन जारी किया जाएगा।
  • आवेदन अगले महीने से शुरू की जा सकती है।
  • Online आवेदन की शुरुआत होते ही इसी पोस्ट को अपडेट कर दिया जाएगा।
  • आवेदन करने का डायरेक्ट लिंक नीचे उपलब्ध है।
  • नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से Online आवेदन कर पाएंगे।
  • आवेदन शुरू होने पर इसी वेबसाइट पे सबसे पहले अपडेट दी जाएगी।
  • इसीलिए समय-समय पर Resultsgo.in पर आते रहें।
आवेदन करने से जुड़े Important Links 
Online Apply  Click Here  
 Bihar Civil कोर्ट Vacancy Click Here
बिहार ग्रामीण विकास विभाग भर्ती Click Here
Bihar Librarian भर्ती  Click Here
Official Notification Download
Official Website  Visit Now 
Syllabus 
Join WhatsApp Group  Click Here 
 Join Telegram Group Click Here 
YouTube  Subscribe

 

Keyword –  Bihar Krishi Vibhag Apply Form 2024,  new bihar state govt. vacancy form apply 2024, bihAR KRISHI vibhag bharti  form 2024, bihar agriculture department Apply Online form, Bihar agriculture Department Online form kab se bhara jayega, Bihar Krishi Vibhag Bharti Online form ka last date kab hai, bihar krishi vibhag bharti aawedan kaise kare, bihar krishi vibhag exam kab hoga, Bihar Agriculture department exam 2024