Bihar Chhatravas Anudan Yojana 2022

ResultsGo.In®

Bihar Chhatravas Anudan Yojana 2022

( बिहार छात्रवास अनुदान योजना 2022 के लिए आवेदन शुरू किया जा चुका है)

 

 

मुफ्त छात्रावास योजना 2022- पिछड़ा वर्ग तथा अत्यंत पिछड़ा वर्ग कल्याण ,विभाग पटना द्वारा संचालित मुफ्त छात्रावास योजना के  तहत बिहारके विभिन्न जिलों में पिछड़ा वर्ग के छात्रों के लिए 100 सीटो  एवम अत्यंत अति पिछड़ा वर्ग के छात्रों के लिए 100 सीटों  वाले मुफ्त छात्रावास के लिए आवेदन शुरू किया जा चुका है। पिछड़ा तथा अत्यंत पिछड़ा वर्ग के छात्र /छात्राएं इसका लाभ उठा सकती हैं। पिछड़ा वर्ग कल्याण छात्रावास तथा जननायक कर्पूर ठाकुर छात्रावास में मुफ्त में रहने के साथ साथ ही छात्रवृत्ति तथा खादन्न की सुविधा भी छात्रों को दिया जायेगा।

 

 

बिहार छात्रावास अनुदान योजना के तहत मुफ्त रहने खाने और पढ़ने के लिए छात्रवृति की सुविधा पिछड़ा तथा अति पिछड़ा वर्ग के छात्रों को दिया जाता है। योग्य एवम इच्छुक छात्र आवेदन कर सकते है । आवेदन। अपने जिले के सरकारी छात्रवास में करना होगा।

  • योजना के तहत छात्रों को मुफ्त छात्रावास की सुविधा दी जायेगी।
  • छात्रवास सुविधा के अलावा छात्रों को 1000 रुपया की राशि अनुदान के रूप में दी जायेगी।
  • छात्रों को सरकार द्वारा 15 किलो अनाज भी मुफ्त में दिया जायेगा ।

 

छात्रवास का लिस्ट

जननायक कर्पूरी ठाकुर छात्रवास जिला List

    1. भोजपुर
    2. रोहतास
    3. अरवल
    4. बक्सर
    5. अररिया
    6. किशनगंज
    7. नालंदा
    8. सहरसा
    9. पूर्वी चंपारण
    10. मुज्जफरपुर
    11. कटिहार
    12. औरंगाबाद
    13. मुंगेर
    14. गोपालगंज
    15. मधेपुरा
    16. सुपौल
    17. पूर्णिया
    18. बेगूसराय
    19. मधुबनी
    20. गया
    21. जमुई
    22. भागलपुर
    23. पश्चिमी चंपारण
    24. सीतामढ़ी

OBC छात्रवास जिला List

  1. रोहतास
  2. समस्तिपुर
  3. वैशाली
  4. कटिहार
  5. शेखपुरा
  6. भागलपुर
  7. जमुई
  8. किशनगंज
  9. खगड़िया
  10. पूर्वी चंपारण
  11. पटना

Important Document

    • आधार कार्ड
    • शैक्षणिक प्रमाण पत्र
    • जाति प्रमाण पत्र
    • निवास प्रमाण पत्र
    • आय प्रमाण पत्र

आवेदन प्रक्रिया

  • आवेदन के लिए कही भी किसी तरह का आनलाइन फार्म नहीं भरना है।
  • आवेदन पूरी तरह से ऑफलाइन है।
  • सबसे पहले आपको ऊपर दिए जिले के लिस्ट में अपने जिले का नाम सर्च कर लेना है।
  • अगर आपका जिला का नाम है तो इसका मतलब साफ है की आपके जिले में छात्रवास है।
  • आपको छात्रवास में जाकर सीट खाली है या नही पता करना है।
  • अगर खाली है तो आपको वहां से आवेदन कर देना है।

 

 

Official नोटिस  Download

हमारे WhatsApp Group में सामिल होने के लिए यहां क्लिक करें : Click Here

 

हमारे Telegram Group में सामिल होने के लिए यहां क्लिक करें : Click Here