Bihar Board Matric/Intermediate Original Marksheet 2023 : कहां से मिलेगा और कब अभी देखें

Resultsgo.in®

BSEB Matric/Intermediadte Marksheet 2023

(BSEB Matric & Intermediate Original Marksheet 2023)

Post Name Bihar Intermediate & Matric Original Marksheet 2023
Post Update 05/04/2023
Category Information
Stream  All Stream (Science, Commerece, Arts, Etc.)
Provide By BSEB ,Patna

Bihar Board Intermediate/Matric Original Marksheet 2023 – 

बिहार बोर्ड के 10th रिजल्ट्स आने के  बाद बच्चे अपना marksheet के लिए काफी उत्सुक है | इस बार के मेट्रिक परीक्षा में लगभग 12 लाख 86 हजार 871 बच्चे पास हुए है जोकि अगले सेस्सिउओं के एडमिशन का इंतजार कर रहे है | बच्चो को इंतजार है ओफस के पोर्टल को खुलने का ताकि जल्द से जल्द अपना नामांकन करा सके और आगे की पढाई  जारी की जा सके |

पढाई आगे जारी रखने के लिए एडमिशन करना जरूरी है और एडमिशन लेने के लिए मार्कशीट का मिलना भी जरूरी है। आज की इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे की आपका मार्कशीट कब तक और कहा से मिलेगा । पोस्टवमे अंत तक जरूर बने रहें

शुरू हो चूका है विद्यालयों को सीट आबंटन की प्रक्रिया –

OFSS की तरफ से हालिया रिपोर्ट से मालूम चला है की विद्यालयों को सीट आबंटन की प्रक्रिया चालू कर दिया गया है | इस बार सीटों की संख्या में भी इजाफा किया गया है |2022  में कुल 17 लाख सीटों का आबंटन किया गया था जबकि इस बार 22 लाख सीटों  पर आबंटन किया जायेगा

Bseb Matric Inter Marksheet 2023 कब तक-

बिहार बोर्ड के वैसे छात्र एवं छात्राएं जो इस बार मैट्रिक व इंटर के परीक्षा में शामिल होने के साथ सफल हुए थे। अब वे बेसब्री से अपने मैट्रिक व इंटर के अंकपत्र यानी ओरिजिनल मार्कशीट का इंतजार कर रहे हैं। साथ ही जानना चाहते हैं कि आखिर उनका मैट्रिक व इंटर का मूल अंकपत्र कब तक जारी किया जाएगा। तो हम आपको बता दें कि बिहार बोर्ड परीक्षा समिति द्वारा आपके लिए खुशखबरी निकल कर आई है। यानी परीक्षा समिति द्वारा आपके मैट्रिक व इंटर के मूल अंकपत्र (Bseb Matric Inter Marksheet 2023) को 25 मई 2022 को जारी कर दिया जाएगा। जिसे आप अपने प्रधानाध्यापक से संपर्क करके प्राप्त कर सकते हैं।

Bseb Matric Inter Marksheet 2023 कब मिलेगा ? 

हर साल बिहार बोर्ड से लाखों छात्र एवं छात्राएं मैट्रिक व इंटर की परीक्षा देते हैं। जब उनका रिजल्ट आज जाता है और वे उसमें सफल हो जाते हैं तो वे आगे की कक्षा में एडमिशन लेने के लिए चिंतित रहते हैं। आगे की पढ़ाई में Admission के लिए सबसे महत्वपूर्ण रोल Original Marksheet का होता है। यानी Original Marksheet के बिना आपका Admission आगे की कक्षा में नहीं हो पाता है। इसलिए सभी छात्र एवं छात्राएं अपने Original Marksheet को लेकर चिंतित रहते हैं कि आखिर Bseb Matric Inter Marksheet 2023 Kab Milega कब तक आएगा।

हम आपको बता दें कि आपकी चिंता की घड़ी अब खत्म हो चुकी है क्योंकि बिहार बोर्ड परीक्षा समिति द्वारा आपके मैट्रिक व इंटर के Original Marksheet/मूल अंकपत्र जारी कर दी है। जिसे आप 25 मई 2023 से लेकर 16 जून 2023 तक प्राप्त कर सकते हैं। मैट्रिक व इंटर के मूल अंक (Bseb Matric Inter Marksheet 2023) प्राप्त करने के लिए छात्र एवं छात्राएं अपने स्कूल व कॉलेज के प्रधानाध्यापक से संपर्क करें।

इस बार DRCC में कैंप लगा कर भी बांटे जाएंगे Inter matric के Marksheet :

साथ ही आपको बता दें को मुजफ्फरपुर प्रशासन द्वारा Bseb Matric Inter Marksheet 2023 देने के लिए कैंप का आयोजन भी किया जाएगा। जिसके तहत DRCC ऑफिस में इस कैंप का आयोजन किया जाएगा। तो आइए आज के इस पोस्ट में हम (बिहार बोर्ड मैट्रिक व इंटर मार्कशीट कब मिलेगा, कैसे मिलेगा आदि) सभी बातों को जानेंगे। स्टूडेंट इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़े।

मुजफ्फरपुर जिले में 25 मई से लेकर 16 जून, 2023 के बीच DRCC से मैट्रिक व इंटर के विद्यार्थियो को अंक प्रमाण पत्र, औपबंधिक प्रमाण पत्र समेत सभी प्रकार के सर्टिफिकेट्स जारी किये जायेगे। मुजफ्फरपुर जिले के कुल 39 स्कूलो के मैट्रिक व इंटर के विद्यार्थियो को अंक प्रमाण पत्र प्रदान करने के लिए सभी प्रकार की जरुरी तैयारीयां कर ली गई है। DRCC द्धारा आधिकारीक तौर पर कैंप लगाकर विद्यार्थियो को उनका अंक प्रमाण पत्र जारी किया जायेगा। जिसके लिए सभी 39 स्कूलो – कॉलेजो के प्राचार्यो की जिम्मेदारी होगी कि, वे विद्यार्थियो को सुरक्षित तरीके से कैंप तक लायें।

 

साथ ही आपको बता दे कि, DRCC के तहत लगने वाले कैंप में विद्यार्थियो को कई प्रकार के लाभ प्रदान किये जायेगे जैसे कि – बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, कुशल युवा प्रोग्राम व स्वंय सहायता भत्ता योजना का लाभ भी प्रदान किया जायेगा आदि।

 

 

ITI से जुडी सभी जानकारी जैसे new Admission ,Exam, Admit Card, Marksheet Download, Aprentice Form, इत्यादि के जानकारियों के लिए निचे दिए Telegram Group, WhatsApp group तथा  Youtube से जरूर जुड़े | 
ITI Special Telegram Group Join
Youtube Channel SUBSCRIBE
WhatsApp Group Add

 

DRCC से अंक प्रमाण पत्र देने का उद्देश्य

DRCC में कैंप लगाकर मैट्रिक व इंटर पास विद्यार्थियों को उनका(Bseb Matric Inter Marksheet 2023) अंक प्रमाण पत्र देने का मुख्य उद्देश्य है कि:-

  • वे सभी विद्यार्थी जो मैट्रिक व इंटर के बाद जो उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं उन्हें बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के लाभ के बारे में बताया जाएगा ताकि इस योजना में आवेदन करके इसका लाभ प्राप्त कर सके।
  • साथ ही विद्यार्थियों को मैट्रिक व इंटर के बाद अपना कोई स्वरोजगार या काम करना चाहते हैं तो उन्हें बेरोजगारी की मार जिले से बचाने के लिए कुशल युवा प्रोग्राम के बारे में भी बताया जाएगा, जिसके अनुसार वे कौशल विकास हेतु अनेकों कोर्स के बारे में जानकारी और सुविधा प्राप्त कर सकेंगे।
  • साथ ही विद्यार्थियों को कैंप में स्वयं सहायता भत्ता योजना के बारे में बताया जाएगा, ताकि इस योजना का पूरा-पूरा लाभ प्राप्त कर सके।

 

अन्य योजनाओं के लाभ प्राप्त हेतु ले जाने होंगे यह दस्तावेज :

DRCC ऑफिस में अंक प्राप्ति के लिए जाने के बाद,छात्रों को प्रमाण पत्र प्राप्ति के समय बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, कुशल युवा कार्यक्रम और स्वयं सहायता भत्ता योजना की जानकारी व लाभ दी जाएगी। जिसके लिए छात्रों को विभिन्न कागजात के मूल व अभिप्रमाणित फोटोकॉपी को अपने साथ कैंप में ले जाना होगा।

  • विद्यार्थी का आधार कार्ड बैंक/Aadhar Card
  • खाता पासबुक/Bank Passbook
  • आवासीय प्रमाण पत्र/Residence Certificate
  • जाति प्रमाण पत्र/Caste Certificate
  • मैट्रिक/इंटर का अंक प्रमाण पत्र
  • दो रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो
  • Active Mobile No. & Email id आदि होना चाहिए।
इस बार की मेट्रिक टॉपर की  लिस्ट देखें  यहां क्लिक करे 
इस बार की इंटर टॉपर की  लिस्ट देखें  यहां क्लिक करे 
इंटर पास यह से करे स्कालरशिप का आवेदन  यहां क्लिक करे 
मेट्रिक पास यह से करे स्कालरशिप का आवेदन  यहां क्लिक करे 
बिहार बोर्ड के सभी जानकारी  यहां क्लिक करे 

मार्कशीट में सुधार कैसे होगा ?

  • बिहार बोर्ड के द्वारा जारी मार्कशीट में किसी भी प्रकार की त्रुटि होती है, तो उस टूटी का सुधार आप अपने क्षेत्रीय कार्यालय में जाकर कर सुधार करवा सकते हैं।
  • अगर आपके क्षेत्र में क्षेत्रीय कार्यालय नहीं है तो बिहार बोर्ड के ऑफिस जाकर जरूरी कागजातों के साथ मार्कशीट का सुधार करवा सकते हैं।
  • हालांकि सभी जगह क्षेत्रीय कार्यालय खोला गया जिसके माध्यम से अपने नजदीकी क्षेत्रीय कार्यालय से ही सुधार करवा सकते हैं।
YouTube Channel SUBSCRIBE
Telegram Group  Join 
Important Links
11th New Admission कब से शुरू होगा ?  Click Here
Matric scholarship यहां से देखें 
पोस्ट मैट्रिक Scholarship Payment List Click Here
official Notice Click Here
Official Website  Click Here
Bihar Board Telegram Group Click Here
Bihar Board WhatsApp Group Click Here
Bihare Board Website Page Click Here