Bihar Free Coaching Yojana 2022 : इन कोर्स को करने पर बिहार सरकार देगी Coaching करने के लिए 1,20,000 रुपए

Bihar Free Coaching Yojana 2022

(Bihar SC OBC Free Coaching Scheme, courses Details & Apply Link Active Now)

Post Name Bihar Free Coaching Yojana
Date Begin 23.09.2030
Last Date 14.08.2023
Beneficiary SC, ST, OBC Category
Benefits कॉम्पिटेटीव एग्जाम की तैयारी करने वाले छात्रों को फ्री कोचिंग
Fee Free
Apply Mode Online
Selection Merit

WWW.ResultsGo.IN

Short Information:-

भारत सरकार द्वारा छात्रों को कॉम्पिटिव एग्जाम की तैयारी करवाने के लिए Free Coaching Yojana चला रही है, Free Coaching Scheme के अंतर्गत छात्रों को मुफ्त में कंपटीशन परीक्षा की तैयारी करने का बेहतरीन मौका दे रही है और इसके सम्बंधित सारी जानकारी जानने के लिऐ आर्टिकल को अंत तक पढ़े।

मिनिस्ट्री ऑफ सोशल जस्टिस एंड एंपावरमेंट (MoSJE) ने आरक्षित वर्गों के छात्रों के लिए फ्री कोचिंग योजना की शुरुआत कर दी है जिसके तहत देश भर मे होने वाले विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी मंत्रालय के द्वारा अनुसूचित जाति (एसी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) समुदायों के स्टूडेंट्स को कारवाई जायेगी इसके लिए मिनिस्ट्री ने Free Coaching Yojana application form ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिया है।

Free Coaching Scheme 2022

के तहत मिलने वाले लाभ

Free Coaching Yojana के तहत मिलने वाले लाभ कुछ इस प्रकार है:

 

  • इस योजान के तहत आप जेईई /NEET बैंकिंग, स्टेट सिविल सर्विसेज एग्जाम, आईएस,एनडीए और सीडीएस जैसे विभिन्न एग्जाम की तैयारी कर सकते है।
  • इसे योजना के तहत मेधावी छात्रों को सरकार के तरफ़ से हर महीने ₹4000 रूपये भी दिए जायेंगे
  • मिनिस्ट्री ऑफ सोशल जस्टिस एंड एंपावरमेंट द्वारा कोचिंग के लिए मंत्रालय अधिकतम 1,20,000 रुपये देगा वो भी अधिकतम नौ महीने के लिए।
  • Free Coching Scheme के एससी और ओबीसी छात्र को जो आर्थिक रूप से कमजोर है उन्हें कोचिंग चलने के दौरान है महीने 4000 रुपये भी मिलेंगे।
  • फ्री कोचिंग योजना के तहत इस वर्ष 2022 के लिए 3500 सीटें रखी गई है जिनसे लगभग 60 प्रतिशत सीटें ऐसे कोर्सेज के लिए है जो ग्रैजुएशन पास होने के बाद किया जाता हो.
  • इसके अल्वा 40 प्रतिशत सीट ऐसे पाठ्यक्रमों के लिए रखी गई है जिन्हे 12वीं की परीक्षा पास करने के बाद किया जाता हों जैसे एनडीए, जेईई,NEET आदि।
  • इस योजना के तहत आवेदन करने पर कोई फीस नहीं देना होगा।
Free Coaching Yojana 2022
  • सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय की मुफ्त कोचिंग योजना का मुख्य उद्देश्य आर्थिक और सामाजिक रूप से वंचित अनुसूचित जाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्रों को क्वालिटी कोचिंग देना ताकि वो किसी भी प्रकार की प्रतियोगिता परीक्षा जैसे सिविल सर्विसेज एग्जाम,बैंकिंग, रेल्वे जैसे अन्य परीक्षाओं की तैयारी करके एग्जाम पास कर सके और पब्लिक और निजी दोनों क्षेत्रों में रोजगार पा कर अपने भविष्य को उज्वल बना सके। अगर आप भी इस कोचिंग मे सामिल होकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करना चाहते हैं तो coaching.dosje.gov.in वेबसाइट पर जाकर 31 मई 2022 से पहले आवेदन कर सकते।
Bihar ITI CAT Admission के Entrance Exam में Maths, Genral Science , तथा Genral Knowledge के प्रश्न पूछे जाते हैं।
Free Coaching Scheme courses List
इस योजना के तहत मिनिस्ट्री ऑफ सोशल जस्टिस एंड एंपावरमेंट (MoSJE) द्वारा इन कोर्सेज को करने पर मंत्रालय फीस देगी:

  • UPSC civil services exam
  • Joint Entrance Examination (JEE)
  • Common Aptitude Test (CAT)
  • Indian Engineering Services (IES)
  • Scholastic Assessment Test (SAT)
  • Public Sector Undertakings (PSU) exams
  • Staff Selection Commission (SSC) exams
  • State Public Service Commission exams
  • Railway Recruitment Board (RRB) exams
  • Commercial Pilot License (CPL) courses
  • NDA exam
  • CA-CPT
  • Common-Law Admission Test (CLAT)
  • Combined Defence Service (CDS) exam
  • National Eligibility cum Entrance Test (NEET)
  • Common Management Admission Test
  • Graduate Record Examinations (GRE)
  • International English Language Testing System (IELTS)
 Documents Required
  • Admit Card
  • Aadhar Card
  • Passport Size Photo
  • Marksheet 
  • Sign
  • Mobile Number
  • Email ID
  • Income Certificate ( आय प्रमाण पत्र )
  • Residential Certificate ( निवास प्रमाण पत्र)
Free Coaching Yojana 2022 (SC/ OBC) Eligiblity
फ्री कोचिंग योजना के लिए अप्लाई करने से पहले उसकी पात्रता की जांच जरूर कर ले अगर आप योग्य हो तभी आवेदन करने पात्रता कुछ इस प्रकार है:

  • Free coaching Yojana का लाभ केवल अनुसूचित जाति और ओबीसी वर्ग के छात्र – छात्रायें ही ले सकते है।
  • आवेदक की परिवार की वार्षिक आय 8 लाख रुपय से कम होनी चाहिए।
  • विद्यार्थी 12वीं पास या फिर ग्रैजुएट होना चाहिए ।
  • कॉचिंग मे चयनित छात्र की कम से कम 75 प्रतिशत उपस्थिति होनी चहिए।
  • छात्रों का चयन कोचिंग संस्थान द्वारा उनके शैक्षणिक योग्यता के आधार पर किया जाएगा।
  • एक छात्र केवल एक एग्जाम की कॉचिंग ही ले सकता है।
Government Free Coaching Scheme courses details
इस फ्री कोचिंग योजना के अंतर्गत भारत सरकार द्वारा विद्यार्थियों को पाठ्यक्रम के लिए सारा कोचिंग फि या निर्धारित कोचिंग शुल्क एक तय समय अवधि तक प्रदान की जाएगी।

Course Maximum Course Fees Course Duration
JEE / NEET 1,20,000 9 month
CAT / CMAT 60,000
CA – CPT 75,000 9 month
NDA / CDS 20,000 3 Months
GRE / GMAT / SAT / IELTS / TOFEL 35,000/- 3 Months
UPSC / SPSC 1,20,000 9 month
Banking / insaurance / PSU and CLAT 50,000 9 month
SSC / RRB 40,000 6 month

WWW.RESULTSGO.IN

आवेदन प्रक्रिया
  • सबसे पहले नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।
  • मांगी जा रही सारी जानकारी सही सही भरे और आगे बढ़ते जाएं।
  • अपना Passports Size फोटो और Singnature Upload करें।
  • उसके बाद Educational Information डाले।
  • फॉर्म को एक बार सही से जांच कर की कही कुछ गलत तो नहीं है।
  • उसके बाद अपना फॉर्म का print out save कर लें।

अधिक जानकारी हेतु Video देखें

Note : Interested Candidate Can Read the Full Notification before Apply Online.

Check Answer Key  Click Here 
Online Apply Click Here
Registration Click Here
Download Merit List Active Soon
Official Notification Click Here
Official Website Click Here
YouTube Link Click Here
Join Telegram Group Click Here

 Information In This post – Bihar Free Coaching Admission Form Apply 2022 Bihar Free Coaching Admission 2022, Bihar Coaching New Admission 2022 BIHAR Free Coaching ADMISSION form kaise bhare 2022 Batch new vacancy,