Bihar Berojgari Bhatta Yojana 2022
(Bihar Berojgari Bhatta Yojana Online Registration & Apply 2022 )
योजना का नाम | मुख्यमंत्री बेरोजगारी भत्ता योजना |
शुरू करने वाले | मुख्यमंत्री श्री नितीश कुमार |
किनके लिए है योजना | केवल बिहार के बेरोजगार युवाओं |
विभाग | शिक्षा विभाग तथा श्रम संसाधन विभाग |
उद्देश्य | बेरोजगारी भत्ता के तहत बेरोजगारों की मदद |
रकम | 1000 रूपए प्रति महीने |
आवेदन प्रक्रिया | Online |
क्या है! Bihar Berojgari Bhatta Yojana ?
Bihar Berojgari Bhatta Yojana बिहार सरकार के तरफ से बिहार के बेरोजगार युवाओं के लिए सुरू किया गया एक योजना है। जिसमे बिहार के बेरोजगार युवाओं को 1000 रुपया हर महीने बेरोजगारी भत्ता के रूप में दिया जाता है।
12 वीं पास युवाओं को रोजगार नहीं मिलने के एवज में 1000 रुपया हर महीने उनके बैंक खाते में जमा किया जाता है । यह पैसा पूरे 24 महीनो तक युवाओं के खाते में सीधे ट्रांसफर किया जाता है।
लगभग सभी राज्यों में बेरोजगारी एक गंभीर समस्या बनी हुई है । ऐसे में बिहार सरकार युवाओं को रोजगार दिलाने का हर संभव प्रयास कर रही है । साथ ही जब तक रोजगार नही है तब तक बेरोजगारी भत्ता के रूप में आर्थिक मदद भी करने का प्रयास कर रही है।
Bihar Berojgari Bhatta Yojana Eligibility :
Bihar Berojgari Bhatta Yojana का लाभ वैसे युवाओं को मिलता है जिन्होंने 12वीं की परीक्षा पास कर ली है तथा जिनकी उम्र 20 वर्ष से अधिक हो तथा 25 वर्ष से कम हो । इसके अलावा बिहार का स्थाई निवासी होना भी अनिवार्य है।
जरूरी Documents |
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- Marksheet (12वीं पास)
- 12वीं का Transfer Certificate (T.C)
- बिहार का बोनाफाइड
- पासपोर्ट साइज फोटो
- सिग्नेचर
- बैंक पासबुक
- Email ID
- Phone number
ये सारी चीजे जरूरी है बिहार बेरोजगारी भत्ता हेतु आवेदन करने के लिए। आवेदन आप खुद से ऑनलाइन माध्यम से कर सकतें है । नीचे आपको आनलाइन आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया बताई गई है । सभी Step को सही से पढ़ कर आप अपना आवेदन करें।
आवेदन करने की प्रक्रिया
- सबसे पहले आपको बेरोजगारी भत्ता के ऑफिशियल वेबसाइट पर चले जाना है।( Link नीचे दिया गया है)
- Website पर जाने के बाद New Application के Option पर क्लिक करें।
- Click करने के बाद मांगी जा रही जानकारी को सही से भर कर रजिस्ट्रेशन कर लें।
- Registration करते ही आपके पास एक User ID or Password मिल जाएगा।
- Registration करने के बाद Log in पर क्लिक करें ।
- लॉगिन करने के बाद अपना पासवर्ड बदल लें।
- उसके बाद आपके सामने फॉर्म का Format खुल जाएगा उसमे मांगी जा रही जानकारी को सही से भर कर फॉर्म को Apply कर दें।
- Form को Submit करने के बाद प्रिंट आउट निकाल कर रख लेना है।
- Print Out और सभी जरूरी कागजातों को लेकर अपने DRCC केंद्र पर चले जाना है। ध्यान रहे सभी कागजातों का ओरिजनल कॉपी भी साथ होनी चाहिए
- DRCC केंद्र के अधिकारी आपके सभी कागजातों को सही तरीके से जांच करके अपना आवदेन स्वीकार कर लेंगे ।
Important Links
Online Registration | Click Here ![]() |
Login | Click Here |
Last Date | Not to be declared |
Official Guidelines | Click Here |
Berojgari Bhatta Group | Click Here |