PAN Card Online Apply ll फ्री में पैन कार्ड बनाए मोबाइल से।। 10 मिनट में अपना पैन कार्ड बनाए ll PAN Card kaise banaye khud se

PAN Card Online Apply
( Parmanent Account Number ) 

क्या है PAN Card 

आयकर विभाग भारत सरकार द्वारा जारी किया गया एक ( परमानेंट अकाउंट नंबर ) है l PAN Card के जरिए ही भारत सरकार लोगों से Tax वसूलती है। PAN Card को भारत सरकार ने सभी बैंक खातों से जोड़ने के लिए अनिवार्य आदेश जारी किया है । जिसकी वजह से कोई भी व्यक्ति किसी गलत तरीके से पैसे नहीं कमा कर रख सकता है या कोई भी व्यक्ति सरकार से टैक्स नही चुरा सकता है इस वजह से भारत सरकार ने पैन कार्ड को अनिवार्य कर दिया है। Pan Card एक अहम दस्तावेज है इसे स्थाई खाता संख्या भी कहा जाता है । आधार कार्ड की तरह ही पैन कार्ड भी बहुत जरूरी है । पैन कार्ड किसी भी बैंक में खाता खोलने ,पैसा निकालने  या जमा करने ,आयकर देने वाले की पहचान के लिए महत्वपूर्ण कार्य करता है । इसके साथ ही किसी तरह के वित्तीय लेन देन के लिए भी पैन कार्ड अनिवार्य रूप से जरूरी होता है। Pan Card में एक अल्फन्युमेरीक 10 अंको का संख्या  होती है जिसे आयकर विभाग द्वारा जारी किया जाता है। पैन कार्ड को भारत में identity proof के तौर पर भी प्रयोग किया जा सकता है।

 

 

फ्री में 10 मिनट में कैसे बनाए PAN Card

Normal PAN Card की तरह आप अपने लिए पैन कार्ड अपने मोबाइल या लैपटॉप से से घर बैठे बना सकते है वो भी मात्र 10 मिनट में । आपको मात्र कुछ Simple Steps Follow करना होगा जो आपको इसी article में नीचे लिखा मिल जाएगा । इसके लिए आपके पास अपना आधार कार्ड होना जरूरी है जो की आपके मोबाइल नंबर से जुड़ा हुआ हो । जिसके जरिए आप 10 मिनट में आसानी से अपना पैन कार्ड बना सकते हैं। अगर आपके पास अपना आधार कार्ड है और आपके नंबर से जुड़ा हुआ है तो आप नीचे दिए गए तरीके अपना कर अपना पैन कार्ड बना सकते हैं।

पैन कार्ड बनाने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले इनकम टैक्स के ई-फाइलिंग पोर्टल www.incometaxindiaefiling.gov.in. पर क्लिक करें.
  • उसके बाद आप Instant PAN through Aadhaar सेक्शन में Quick Links जाएं.
  • जो पेज खुलेगा उसपर Get New PAN ऑप्शन पर क्लिक कर दें.
  • नये पैन कार्ड के लिए अपना आधार नंबर फीड करें.
  • Captcha कोड डालें, और कंफर्म के ऑप्शन पर क्लिक कर दें.
  • गेट ओटीपी ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • आपके रिजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा. उसे वेरिफाई कर दें.
  • फिर आधार की डिटेल भी प्रमाणित करना होगा.
  • फिर ई-मेल आईडी को वेरीफाई करना होगा.
  • इसके बाद सबमिट पैन रिक्वेस्ट पर क्लिक कर दें.
  • एक एकनॉलेजमेंट नंबर मिलेगा, जिसके जरिए आप अपना पैन कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
  • इस पूरी प्रक्रिया में आपको कोई भी दस्तावेज नहीं देना होगा.

अगर आप आधार कार्ड के जरिए पैन के लिए आवेदन करते हैं तो आपको केवाईसी कराने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी. आपको बस इस बात का ध्यान रखना है कि आपका मोबाइल नंबर आपके आधार से लिंक होना चाहिए.

Apply Now

WWW. RESULTSGO.IN